

जमशेदपुर: शहर में इन दिनाें सरकारी व टाटा स्टील की जमीन पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन अभियान छेड़े हुए हैं। इसकी क्रम में बुधवार काे सितारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह स्थित ग्वाला बस्ती मुख्य सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए दर्जनों दुकानों को जमशेदपुर अक्षेस तथा जुस्को की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस दाैरान स्थानीय लाेगाें ने विराेध करने की काेशिश की लेकर भारी पुलिसबल के सामने उनकी एक न चली। बता दें यहां मुख्य सड़क किनारे जमीन को अतिक्रमित कर दर्जनों छोटे बड़े दुकान बनाये गए थे और इन्हे खाली करने का नोटिस पूर्व मे ही दे दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी लाेग इसे खाली नही कर रहे थे। जिसके बाद बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस तथा जुस्को की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच अाैर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। विदित हाे कि पिछले एक महीने में मानगाे, साेनारी समेत कई क्षेत्राें में यह अभियान चलाया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

