Home » ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कालेज के चेयरमैन फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार

ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कालेज के चेयरमैन फर्जीवाड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

किशनगंज : सदर थाना पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में नामांकन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल किया है।

शहर के रोलबाग एवं टेउसा में संचालित ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ मो अली सिद्धिकी के विरुद्ध असम के बरपेटा जिला निवासी रमजान अली अहमद के द्वारा 14 लाख रुपये ठगी किए जाने को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेंगनु ने बुधवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि आवेदन के आधार पर किशनगंज थाना कांड संख्या-230/22 धारा-419/420/ 406/467/468/471/120 (बी) भादवि के अन्तर्गत डॉ मो अली सिद्दीकी एवं काजी तौफिक इस्लाम (मैनेजिंग डायरेक्टर) स्लॉट लेक सेक्टर-18 ईपी ब्लॉक, सेक्टर-05 कोलकाता 91 ऑपोजिट मीडिया सिटी बिल्डिंग विधान नगर के विरूद्ध दर्ज किया गया। जिसके बाद मामले का अनुसंधान पुलिस के द्वारा किए जाने के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

एसपी ने बताया की जांच के क्रम में पता चला कि उक्त अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी कई लोगों से मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के लिए फर्जीवाड़ा कर ठगी किया जाता था। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर डॉ मो अली सिद्दीकी को किशनगंज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

एसपी ने बताया की काजी तौफीक इस्लाम के खाते को फ्रिज करवाया गया है एवं कुछ पैसा वापस दिलवाया गया है। ख्वाजा गरीब नवाज मेडिकल कॉलेज एवं सहयोगी संस्था पनोवा स्टार्स एजुकेशन प्रा लिमिटेड की मान्यता को रद्द करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस के द्वारा बंगाल स्थित ट्रस्ट के संबंध में कोलकाता पुलिस को ठगी के बारे में अवगत करा दिया गया है।जांच के क्रम में यह भी खुलासा हुआ है की ऐसा कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है।

एसपी ने आम नागरिकों से सावधान रहने की अपील की है। इस कांड के उद्भेदन में पुलिस अवर निरीक्षक कलीम आलम, रूदल कुमार, अनुज कुमार शामिल थे।

Related Articles