Home »  लोहरदगा में दहशत फैलाने एवं पोस्टर चिपकाने के तीन आरोपितों को जेल

 लोहरदगा में दहशत फैलाने एवं पोस्टर चिपकाने के तीन आरोपितों को जेल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांगुपाड़ा हरिजन मोहल्ला निवासी उपेंद्र कुमार साहू के घर पर पोस्टर चिपकाने तथा गोली चलाने के तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के पोढ़ा गांव निवासी 26 वर्षीय रवि साहू उर्फ अजय, सदर थाना क्षेत्र के शांति नगर निवासी 27 वर्षीय शिवराज साहू उर्फ बबलू साहू, निंगानी कुंबाटोली निवासी 30 वर्षीय नवल साहू ने उपेंद्र कुमार साहू के घर पर 8 मई को पोस्टर चिपकाकर एवं गोली चलाकर भय का माहौल पैदा करने का प्रयास किया था। उपेंद्र कुमार साहू की शिकायत पर लोहरदगा थाना में कांड संख्या 116 / 2023 धारा 387, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए के तहत मामला दर्ज किया गया।

एसपी ने बताया कि इन अपराधियों में रवि साहू आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध कांके थाना में मर्डर केस का मामला दर्ज है। आरोपितों के पास एक देसी कट्टा, तीन मोबाइल फोन एंड्राइड एवं एक कीपैड मोबाइल तथा स्कूटी बरामद किया गया।

Related Articles