

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने भ्रष्टाचार पर गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने अपने आवास पर जनसुनवाई के बाद कहा कि गहलोत सरकार के शासन में भ्रष्टाचार गहरी जड़े जमा चुका है, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा होगा, जो कांग्रेस की हार का कारण बनेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार की पांच साल का लेखाजोखा रखे. किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी सहित कई मुद्दे हैं, लेकिन भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. सीएम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन जनता को काम के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. राजस्थान इस समय भ्रष्टतम राज्यों में शुमार हैं. राजस्थान में लगभग 1500 से ज्यादा मामले भ्रष्टाचार से जुड़े हैं. यही वजह है कि चुनाव में यह बड़ा मुद्दा होगा. इन दिनों बिजेपी के अन्य नेता भी सरकार पर हमलावर हो गये हैं. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने इलाकों में कैंपेन की तैयारी में लग गये हैं. साथ ही बयान बाजी भी तेज होती जा रही है.

