Home » JHARKHAND : झरिया के भौंरा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, तीन की मौत

JHARKHAND : झरिया के भौंरा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, तीन की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भौंरा :बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र अंतर्गत आउटसोर्सिंग फोर ए पैच में शुक्रवार की सुबह नौ बजे भीषण खान हादसा हुआ है। जिसमें पैच में अवैध खनन करने के दौरान कोयला चोरो के ऊपर अचानक चाल गिर गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग दब गए। घटना की सूचना पाकर स्थानिय लोगों की भीड़ लग गई। आनन फानन में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगो को भौंरा बीसीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक की मौत की पुष्टि कर दी। जबकि एक को धनबाद एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। जहां ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही दूसरे ने दम तोड़ दिया है। घटना में मृतक पवन सहित तीन लोगों की मौत की सूचना है। जबकि दो के मौत की पुष्टि हो चुकी है। चार लोग गंभीर रूप से जख्मी है। घटना के घंटो बाद भी बीसीसीएल इजे एरिया प्रबंधन व भौंरा पुलिस घटना स्थल नही पहुंची है।

मृतको में
1. जितेंद्र यादव उम्र 12 वर्ष पिता सरोज यादव भौंरा 16 नंबर

2. पवन प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष पिता बैजू प्रसाद भौंरा मल्लाह पट्टी

वहीं घायलों में पिंटू यादव की पत्नी अल्पना यादव, पुत्र अजय कुमार के अलावे अन्य लोग घायल, बताया जाता है कि आउटसोर्सिंग परियोजना में खुलेआम कोयला तस्कर के शह पर कोयला चोरो अवैध खनन करते हैं। इस बात की जानकारी बीसीसीएल अधिकारियों, बीसीसीएल के निजी आंतरिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ, भौंरा पुलिस को भी बावजूद इस पर कोई रोक नही लगाया जा सका। वहीं कोयला उत्खनन के दौरान शुक्रवार को हादसा हुआ। जिसमें सभी कोयले के चाल (ढेर) में दब गए। जिसकी सूचना पर उनके परिजन व कोयला चोर पहुंचे। आनन फानन में किसी प्रकार दबे लोगो को बाहर निकाला। फिर कंधे से नीचे लाकर किसी प्रकार भौंरा अस्पताल ले गए। जहां जांच में चिकित्सकों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। जबकि जितेंद्र को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। जहां रास्ते मे ही जितेंद्र ने दम तोड़ दिया। वहीं अवैध खनन में मृत जितेंद्र यादव के परिजनों ने शव को भौंरा इजे एरिया महाप्रबंधक कार्यालय समक्ष रखकर मुआवजा की मांग को लेकर गेट जाम कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है। फिलहाल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रही है।
बताया जाता है कि भौरा ओपी क्षेत्र स्थित ऐटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग के बगल में ही अवैध खनन का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक चाल धंस गया, जिसमें कई मजदूर दब गए। मौके पर चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में तीन मजदूरों के मौत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना रांची मुख्यालय तक पहुंच गई है। वहां से भी वरीय अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट ली जा रही है।
जिला प्रशासन लगातार कोयला चोरी रोकने को लेकर बीसीसीएल के साथ मिलकर मंथन करने में लगी है। इसके बाद भी घटना घट रही है ओर कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

डीजीएमएस को नहीं सूचना :
भौरा में बीसीसीएल कमांड एरिया में अवैध खनन में तीन लोगों की जान चली जाती है। एक दर्जन लोग घायल होते है। लेकिन खान सुरक्षा महानिदेशालय की नींद नहीं खुलती है। डीजीएमएस बीसीसीएल से घटना की सूचना मिलने का इंतजार कर रहा है। बीसीसीएल डीजीएमएस को तब सूचना देगी जब सारा मामला शांत हो जाएगा। और घटना स्थल से सारे साक्ष्य मिट जाएंगे। उसके बाद डीजीएमएस औपचारिकता पूरी करने के लिए घटना स्थल पहुंच कर रिपोर्ट तैयार करेगी। यह पहली बार नहीं कई बार की घटना का यही प्रमाण

Related Articles