

मेदिनीनगर : जिले में जनवरी से लेकर मई तक कुल 117 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें 95 लोगों की मौत हुई है जबकि 80 लोग घायल हैं। यह खुलासा उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे की अध्यक्षता में रविवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ।

जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन से बीते महीनों में हुई सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली गई। डीटीओ ने बताया कि जनवरी से लेकर मई तक जिले में कुल 117 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें 95 लोगों की मृत्यु हुई है, वहीं 80 लोग घायल हैं। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में कैसे कमी लाया जाये इस पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने परिवहन पदाधिकारी को एनएच पर पड़ने वाले थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारियों को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया।

झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ दिलाने की कवायद शुरू

डीटीओ ने उपायुक्त को बताया कि पलामू जिले में झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत 15 रूट में चार बस शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुरूप झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा। उपायुक्त ने बैठक में परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ जिले वासियों को दिलाने के लिए बस एसोसिएशन व बस मालिकों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार कर ली जाए।
