

जमशेदपुर : शहर के जाने-माने डाक्टर डीपी जखनवाल (94) का निधन शुक्रवार को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में हो गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया गया। डा. डीपी जखनवाल महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज के फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके बेटा डा. एसपी जखनवाल एक प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। वहीं, वे जमशेदपुर आई हॉस्पिटल के अधीक्षक भी हैं। इधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने गहरा दुख प्रकट किया है। आइएमए के सचिव डा. सौरभ चौधरी ने कहा कि डा. डीपी जखनवाल का निधन होना हम सबके लिए दुखद है। शहर ने एक अच्छा डाक्टर खो दिया। उनकी कमी हमेशा खलेगी। डा. डीपी जखनवाल आइएमए के आजीवन सदस्य थे। अंतिम यात्रा में डा. सौरभ चौधरी, डा. एके लाल, डा. वीएसपी सिन्हा, डा. जीबी सिंह, डा. एसके भटनाकर, डा. कुमार, डा. आरएस चौधरी, डा. विवेक केडिया, डा. नितिन धीरा सहित अन्य मौजूद रहे।

