

राउरकेला: राउरकेला इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र में जीएसटी पर दो दिवसीय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) एस के नायक और महाप्रबंधक (तकनीकी सलाहकार – निदेशक प्रभारी सचिवालय) एस मल्लिक ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की। जीएसटी को लेकर अपने सुझाव प्रदान किए। सत्र में पूरे संयंत्र से लगभग 80 अधिकारियों और अनुबंध तथा आपूर्ति प्रबंधन से जुड़े लोगों ने भाग लिया। प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) बिस्वजीत पाल ने सत्र का संचालन किया। उन्होंने जीएसटी अनुपालन से संबंधित विभिन्न नियमों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीएसटी की अवधारणा को समझाना था। जीएसटी आवेदन के मद्देनज़र अनुबंध को त्रुटि मुक्त बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वित्त एवं लेखा विभाग तथा कॉन्ट्रैक्ट सेल वर्क्स विभाग ने संयुक्त रूप से किया।

