

राउरकेला : शहरवासियों को इस वर्ष मो बस की सौगात मिली है। 5 जनवरी को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हरी झंडी दिखाकर 30 बस को शहर के विभिन्न अंचलों में रवाना किया था। अब 80 से अधिक मो बस शहर तथा आसपास के अंचलों में यात्रियों को सुविधा मिल रही है। यात्रियों को पहले जहां 20 रूपये खर्च कर ऑटो में सवारी करनी पड़ती थी अब वही 5-10 रूपये में मो बस में एसी की सवारी कर रहे है।

बसंती कॉलोनी और रेलवे कॉलोनी अंचल में बस चलाने मांग :
बीपीयूटी और डीएवी तालाब के पास मो बस यात्री बिना खड़े रहती है। इसे देखकर लोगो ने मांग की है कि डीएवी तालाब से चलने वाली मो बस का रूट परिवर्तन कर उसे डीएवी से शुरू कर बसंती कॉलोनी, माल गोडाउन,रेलवे कॉलोनी,रेलवे कॉलोनी सेकंड एंट्री, मां वैष्णो देवी मंदिर, टिंबर कॉलोनी,दीप्ति होटल होते हुए रेडियो स्टेशन पर चलाया जाना चाहिए ताकि इन अंचल के लोगों को भी मो बस का लाभ मिल सके।

