जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल की दो तस्वीर वायरल हो रही है। सोमवार की देर रात को रात्रि 1:30 बजे संकोसाई 5 नंबर रोड के रहने वाले विजय मंडल के पड़ोसी की तबीयत खराब हो गयी थी।
जब लोग बीमार व्यक्ति को लेकर अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे तो अंदर देख कर दंग रह गये। आपातकालीन कक्ष का हाल देख कर होश ठिकाने लग गये।
उन्होंने इसकी तस्वीर लेकर शेयर की है। यह फोटो काफी वायरल हो रहा है। फोटोन न्यूज इस फोटो की पुष्टी नहीं करता पर जिस प्रकार से एमजीम अस्पताल में मरीजों की सेवा चल रही है। वो सवालों के घेरे में है।
शेयर करने वाले व्यक्ति ने लिखा है। मैं यह तस्वीर केवल इसलिए साझा कर रहा हूं क्योंकि यह तस्वीर जीवन बचाने वाले मंदिर की हैं जहां डॉक्टर रूपी भगवान ड्यूटी बजाने के समय विश्राम कर रहे हैं। फोटो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कुछ लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री पर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। तो कुछ लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में यह हाल है तो अन्य जिलों के अस्पतालों में क्या होता होगा भगवान ही जाने।

