स्टेट डेस्क,रांची : झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सोमवार से दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने जेईई मेन की स्टेट मेरिट लिस्ट के आधार पर राज्य के इंजीनियरिंग संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए तिथि तय की है । इसके अनुसार पहले राउंड के काउंसलिंग के तहत एडमिशन की प्रक्रिया 24 जुलाई शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगी ।
इस दौरान कैंडिडेट का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद दाखिला लिया जाएगा। इसके लिए सभी कॉलेजों को पहले ही आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। राज्य इंजीनियरिंग कॉलेज में AICTE से मान्यता प्राप्त 5200 से अधिक सीटे हैं। सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आने वाले छात्रों के एडमिशन डेस्क बनाया गया है। इसके साथ ही छात्र नामांकन से संबंधित अधिक जानकारी https://jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर देख सकेंगे। एडमिशन के लिए कुल तीन राउंड की काउंसलिंग होगी।
सेकेंड राउंड की काउंसलिंग
:: आवेदन 25 से 27 जुलाई के बीच भरा जाएगा
:: मेरीट लिस्ट 1 अगस्त को जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी
:: सीट अलाटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 से 7 अगस्त तक होगी
:: पर्षद की ओर से प्रोविजनल सीट अलाटमेंट लेटर 11 से 19 अगस्त तक जारी किया जाएगा।
:: दस्तावेजों की जांच और संबंधित संस्थान में प्रवेश भी 12 से 19 अगस्त के बीच निर्धारित की गयी है।
तीसरे राउंड की काउंसलिंग
:: आवेदन 12 से 16 अगस्त के बीच भरा जाएगा।
:: 19 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी होगी।
:: 21 से 24 अगस्त के बीच सीट अलाटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग होगी।
:: प्रोविजनल सीट अलाटमेंट लेटर 28 अगस्त से 2 सितंबर तक होगा।
:: दस्तावेजों की जांच और संबंधित संस्थान में प्रवेश भी 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच निर्धारित है ।
झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटों की स्थिति
किस सरकारी संस्थान में कितनी सीटें
बीआइटी सिंदरी, धनबाद : 680
पलामू इंजीनियिरंग कालेज : 300
दुमका इंजीनियरिंग कालेज (पीपीपी मोड) : 300
चाईबासा इंजीनियरिंग कालेज (पीपीपी मोड) : 420
रामगढ़ इंजीनियरिंग कालेज (पीपीपी मोड) : 420
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हजारीबाग: 210
रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोडरमा: 336
गुरुगोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, बोकारो: 240
आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची: 210
बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर: 157
केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, धनबाद: 420
आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर: 350
सीआइटी, टाटीसिलवे, रांची: 390
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पलामू: 180
मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जमशेदपुर: 225
अवध इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटेरिंग टेक्नोलॉजी: 60
निलाई एजुकेशन ट्रस्ट ग्रुप अाॅफ इंस्टीट्यूशन ठाकुरगांव बुर्मू रांची: 306