Home » एमपीएल के मजदूर की मौत, नियोजन एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन

एमपीएल के मजदूर की मौत, नियोजन एवं मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ प्रदर्शन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : एमपीएल के अधीन कार्यरत इंडवैल कंपनी में कार्यरत 35 वर्षीय विजय किस्कू की मौत मंगलवार की शाम इलाज के दौरान धनबाद के निजी अस्पताल में हो गई। मृतक के स्वजन को नियोजन एवं मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार की सुबह से ग्रामीण एवं स्वजन झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के बैनर तले एमपीएल के मुख्य द्वार पर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने एमपीएल की कोयला एवं छाई ट्रांसपोर्टिंग रोक रखी है। प्रदर्शनकारी सिर्फ एमपीएल के अधिकारियों को लाने एवं ले जाने वाले बस को ही अंदर प्रवेश करने दे रहे हैं। ग्रामीणों का नेतृत्व जेबीकेएसएस महेश मोदी कर रहे हैं। मृतक की पत्नी मंगली किस्कू ने बताया कि कंपनी में काम के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हुई थी।

नीय स्तर पर इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद के निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी। बीते चार दिनों से विजय का इलाज धनबाद के निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान मंगलवार की संध्या उनकी मौत हो गई।

READ ALSO : ममता बनर्जी के जल्द लोकसभा चुनाव कराये जाने की आशंका का नीतीश कुमार ने किया समर्थन

मेरे पति घर के एकमात्र कमाउ सदस्य थे। उनकी मृत्यु के बाद चार बच्चों के भरण पोषण की जिम्मेवारी आन खड़ी हुई हैं। महेश मोदी का कहना है कि मृतक विजय एवार्डी था। उसकी जमीन एमपीएल प्लांट के निर्माण में अधिग्रहित की गई थी। हम लोगों का मांग है कि एमपीएल प्रबंधन मृतक के स्वजन को नियोजन एवं मुआवजा का भुगतान करें। जब तक मृतक के स्वजन को नियोजन नहीं मिलता हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles