Home » नए रंग-रूप में नजर आएंगे एयर इंडिया के स्टाफ, फ्लाइट क्रू की नई वर्दी का ऐलान

नए रंग-रूप में नजर आएंगे एयर इंडिया के स्टाफ, फ्लाइट क्रू की नई वर्दी का ऐलान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : देश की राष्ट्रीय विमान कंपनी एयर इंडिया 60 साल बाद स्टाफ के यूनिफॉर्म में बदलाव करने जा रही है। अब एयर इंडिया की एयर होस्टेस का लुक बदला हुआ नजर आएगा। यह बदलाव नवंबर महीने में किया जाएगा। एयर होस्टेस साड़ी की बजाय नए यूनिफॉर्म में दिखेंगी, जिसका डिज़ाइन मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है। इससे पहले, लगभग 60 सालों से एयर इंडिया की एयर होस्टेस साड़ी में ही नजर आती थीं, लेकिन अब वह नए यूनिफॉर्म में नजर आएंगी। इसके साथ ही, मेल क्रू का भी अलग अंदाज होगा।

60 सालों में पहली बार होगा बदलाव

पिछले 60 सालों में साड़ी एयर होस्टेस के लुक का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है, लेकिन अब इस स्थिति में बदलाव होगा और वे विभिन्न यूनिफॉर्म में नजर आने वाली हैं। यह नया यूनिफॉर्म मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया है। यह पहली बार है कि एयर इंडिया के क्रू के लिए यूनिफॉर्म का डिज़ाइन बदला जा रहा है, जो पिछले 60 सालों से एक था।

1962 में वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं एयरहोस्टेस

इससे पहले साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं, जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी शामिल थी, लेकिन उसके बाद स्पोर्ट साड़ियों को वर्दी के तौर पर शामिल किया गया। उस वक्त टाटा एयरलाइंस की ज्यादातर एयरहोस्टेस या तो एंग्लो इंडियन या फिर यूरोपीय मूल की थीं। पहली साड़ियां बिन्नी मिल्स से ली गई थीं।

चूड़ीदार और सूट होगा यूनिफॉर्म

एयर इंडिया के नए लुक में पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक का विकल्प उपलब्ध होगा। महिलाओं के लिए चूड़ीदार और पुरुष क्रू मेम्बर्स के लिए सूट होगा। साड़ी को पूरी तरह वर्दी से हटा दिया जाएगा। अब नए यूनिफॉर्म को लेकर कुछ लोग थोड़े निराश भी नजर आ रहे हैं। एक अन्य अधिकारी की ओर से ये भी कहा गया है कि अभी साड़ी को पूरी तरह विदा नहीं किया जा सकता। एयरलाइन को वर्दी के तौर पर साड़ी का विकल्प भी दिया गया था। ये पारंपरिक साड़ी से थोड़ी अलग थी। लेकिन प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। एयर इंडिया की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। नया लुक पारंपरिक साड़ी पसंद करनेवालों को निराश कर सकता है।

READ ALSO : क्या होता है परिसीमन आयोग? जानें इसके कार्य और महत्व?

विस्तारा की यूनिफॉर्म भी होगी सेम

विस्तारा का एयर इंडिया के साथ विलय होने के बाद इसकी यूनिफॉर्म भी अब सेम ही होगी। इससे यूनिफॉर्म का डिज़ाइन अब सारे क्रू के लिए समान होगा। 10 अगस्त को एयरलाइन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने इसको लेकर एलान किया था। उन्होंने बताया कि एयरलाइन की नई यूनिफॉर्म ए350 विमान में देखने को मिली थी जिसके बाद यूनिफॉर्म में बदलाव देखने को मिलेगा। ये नया लुक भी पूरी तरह पारंपरिक ही होगा।

Related Articles