जमशेदपुर: जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के रूपनगर में मंगलवार सुबह एक 20 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान समीर महाली के रूप में हुई है।घटना के समय घर पर कोई नहीं था। समीर का छोटा भाई सन्नी जब घर पहुंचा तो उसने अपने भाई को फंदे से लटका हुआ पाया। उसने तुरंत लोगों की मदद से उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि समीर महाली पहले एक वाशिंग सेंटर में काम करता था, लेकिन कुछ दिनों से काम नहीं होने के कारण वह घर पर ही रह रहा था।उसके भाई सन्नी महाली ने बताया कि सुबह उनकी मां और पिता काम पर गए थे। वह भी पास ही अपनी दादी के घर पर टीवी देखने गया था। लगभग 8:30 बजे जब वह घर लौटा तो काफी खटखटाने के बाद भी उसके भाई ने दरवाजा नहीं खोला।उसने खिड़की से झांक कर देखा तो भाई मफलर के सहारे छत के पाइप में लटका हुआ था। उसने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा और घर में दाखिल हुआ। सभी समीर को आनन-फानन में फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल, पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Sucide: सोनारी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
written by Mujtaba Haider Rizvi
222

Mujtaba Haider Rizvi
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला प्रयागराज से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। फिर प्रतापगढ़ हिंदुस्तान में भी रहे। बाद में जमशेदपुर व रांची में दैनिक जागरण में काम किया। इसके बाद लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।
previous post