Home » Jamshedpur Murder : गोविंदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

Jamshedpur Murder : गोविंदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत गरुड़बासा के प्रकाश नगर में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है।

प्रकाश नगर में शंभु लोहार (25) को सोमवार की रात गोली मार दी गई थी। शंभू ने इलाज के क्रम में टाटा मोटर्स अस्पताल में मंगलवार को दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने शंभू के फुफेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए हैं और हत्यारारोपी की तलाश जारी है।

बताया जाता है कि उसके छाती में गोली फंसी थी, जहां इलाज के क्रम में शंभू ने दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि शंभू कुमार मूल रूप से सरायकेला जिले का रहने वाला था और पिछले कुछ वर्षों से अपने रिश्तेदार बलराम कर्मकार के घर रहकर ठेकेदारी में काम कर रहा था। वह घर के प्रथम तल्ले पर स्थित अर्धनिर्मित कमरे में सो रहा था, जहां उसे अपराधियों ने गोली मारी थी। फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read also Jamshedpur Murder : परसुडीह में जमीन विवाद में कान्वाई चालक को पीट-पीट कर मार डाला

Related Articles