Home » RANCHI NEWS: पंचायत स्तरीय जनसेवा शिविर में उपायुक्त ने बच्चे का कराया अन्नप्राशन, जानें फिर क्या हुआ  

RANCHI NEWS: पंचायत स्तरीय जनसेवा शिविर में उपायुक्त ने बच्चे का कराया अन्नप्राशन, जानें फिर क्या हुआ  

by Vivek Sharma
JANTA DARBAR
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड स्थापना दिवस रजत जयंती पर रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ के तहत जनसेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत के शिविर में पहुंचे और विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से मुलाकात की।

उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की जन-केंद्रित सोच का जीवंत उदाहरण है, जिसके माध्यम से प्रशासनिक तंत्र स्वयं जनता के द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पंचायत स्तर पर दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं। जिसमें जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र और विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्र शामिल हैं।

परिसंपत्तियों का ऑन स्पॉट वितरण

शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत सामग्री वितरण, दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र और अन्य परिसंपत्तियों का ऑन-द-स्पॉट वितरण किया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का सौ प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

बच्चे का कराया अन्नप्राशन

शिविर में उपायुक्त ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान के तहत एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी करवाया। वहीं एक गर्भवती महिला की पारंपरिक गोद भराई की रस्म संपन्न कराई। उन्होंने कहा कि सरकार मां-बच्चे के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। ऐसे समारोहों को सरकारी योजना से जोड़कर पोषण का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।

प्रशासन के सामने लाए समस्याएं

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवानिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लें और अपनी समस्याओं को बेझिझक प्रशासन के समक्ष रखें। अधिकांश शिकायतों का निपटान मौके पर ही किया जाता है और जटिल मामलों के लिए विभागों को समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए जाते हैं।

READ ALSO: JHARKHAND BJP NEWS: बाबूलाल मरांडी ने फिर घेरा झारखंड सरकार को, लगाया ये गंभीर आरोप

Related Articles

Leave a Comment