Home » Jharkhand ACB Action : निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी से एसीबी कर रही पूछताछ, स्निग्धा सिंह की तलाश में छापेमारी

Jharkhand ACB Action : निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी से एसीबी कर रही पूछताछ, स्निग्धा सिंह की तलाश में छापेमारी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : अवैध तरीके से संपत्ती जुटाने और भ्रष्टाचार में संलिप्तता के मामले में एसीबी (ACB) ने कार्रवाई की रफ्तार रविवार को भी बनाए रखा। इस क्रम में एसीबी की टीम ने निलंबित IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से भी लगातार पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर, झारखंड में शराब व भूमि घोटाले से जुड़े मामलों के आरोपी नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय कुमार सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की भी तलाश तेज कर दी गई है। इस सिलसिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रविवार सुबह बिहार के लखीसराय जिले के नयासराय इलाके में छापेमारी की।

इधर,रविवार की सुबह राजधानी रांची के कांके रोड स्थित विनय चौबे के आवास पर एसीबी के डीआईजी, एसपी और अन्य अधिकारी पहुंचे। वहां वे विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि इससे पूर्व विगत 3 दिसंबर को भी एसीबी के अधिकारी विनय चौबे के आवास पर गए थे। वहां अधिकारियों ने संबंधित मामले में बयान दर्ज किया था।

सुबह ही विनय चौबे के आवास पर पहुंचे एसीबी के अधिकारी

विगत 24 नवंबर को विनय चौबे के खिलाफ एसीबी ने चौथी प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया है। सातों लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार में संलिप्तता और अवैध तरीकों से भारी संपत्ति जुटाने का आरोप है। नामजद लोगों में विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, उनके करीबी मित्र विनय सिंह, उनकी पत्नी संचिता सिंह, चौबे के साले शिपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी प्रियांका त्रिवेदी और चौबे के श्वसुर एसएन त्रिवेदी शामिल हैं।

क्या है आरोप?

विनय चौबे समेत सातों नामजद लोगों के खिलाफ करोड़ों रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं, फर्जी लेन-देन और परिवार व परिचितों के माध्यम से संपत्ति जुटाने का आरोप दर्ज है। प्राथमिकी में उसका उल्लेख किया गया है। इसके अलावा, विनय चौबे और विनय सिंह शराब घोटाला और भूमि घोटाला से जुड़े मामलों में पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। विनय सिंह की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस ने रविवार की सुबह बिहार के लखीसराय स्थित नयासराय में छापेमारी की।

विनय सिंह की पत्नी की तलाश में बिहार में छापेमारी

झारखंड में शराब तथा भूमि घोटाले से जुड़े मामलों में वांछित नेक्सजेन ऑटोमोबाइल के मालिक विनय कुमार सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश तेज कर दी गई है। इसी सिलसिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रविवार सुबह बिहार के लखीसराय जिले के नयासराय इलाके में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, झारखंड एसीबी की तीन वाहनों की टीम संभावित ठिकानों पर पहुंचकर स्निग्धा सिंह के बारे में सुराग जुटाने में लगी रही।

हजारीबाग वन भूमि घोटाला उस समय का मामला है जब आईएएस विनय कुमार चौबे वहां के उपायुक्त थे। आरोप है कि इसी अवधि में स्निग्धा सिंह के नाम पर विवादित भूमि की जमाबंदी कराई गई थी। इस प्रकरण में एसीबी पहले ही विनय कुमार सिंह, विजय प्रताप, विनय चौबे, तत्कालीन अंचल अधिकारी शैलेश कुमार सहित कई अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है। स्निग्धा सिंह से पूछताछ या उनकी गिरफ्तारी को इस पूरे हाई-प्रोफाइल मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Read Also- Jamshedpur Police : शास्त्री नगर में बेरहमी से युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Related Articles