समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर वार्ड नंबर 6 से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार को दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हुई। लाठी-डंडों के साथ-साथ एसिड का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुई घटना
घटना की शुरुआत चलित्तर दास और मोतीलाल राय के पुराने विवाद से हुई, जो शुक्रवार को अचानक उग्र हो गया। बताया जा रहा है कि मोतीलाल राय अपने परिजनों के साथ चलित्तर दास के घर पहुंचा और हमला बोल दिया। इस दौरान न सिर्फ मारपीट हुई, बल्कि एसिड से भी हमला कर दिया गया।
कौन-कौन हुए घायल
हमले में चलित्तर दास (70), उसके बेटे सुरेश दास (40), बालेश्वर दास (60) और बबीता देवी (35) गंभीर रूप से झुलस गए।
वहीं दूसरे पक्ष से मोतीलाल राय (70) और उसका बेटा प्रियदर्शन कुमार (28) भी घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पहले सरायरंजन सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी चलित्तर और सुरेश को समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना का दर्दनाक पहलू : जब पत्नी को खींचकर ले जाने लगे…
घायल सुरेश दास ने बताया कि मेरी पत्नी बाड़ी में गई हुई थी। तभी विपक्षी लोग हंगामा करते हुए आए और उसे खींचकर ले जाने लगे। शोर सुनकर मैं बाहर आया, तो मुझ पर लाठी-डंडों से हमला किया गया और एसिड फेंक दिया गया।
यह बयान दर्शाता है कि विवाद सिर्फ शारीरिक झगड़े तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें महिला उत्पीड़न की कोशिश भी शामिल थी।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे और नगर थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।
डीएसपी पांडे ने कहा कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। एसिड का भी इस्तेमाल किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत, महिलाओं में डर का माहौल
इस वीभत्स हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। खासकर महिलाओं में डर देखा जा रहा है, क्योंकि इस हमले में एक महिला को भी निशाना बनाया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Read Also- झारखंड के मनोहरपुर से ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में फंसे युवक