Adityapur (Jharkhand) : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला में रविवार देर शाम अपराधियों ने एक युवक दीपांकर भुइयां को गोली मार दी। इस घटना में युवक घायल हो गया है।
उसके पैर में गोली लगी है। इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर सुभाष प्रमाणिक का बेटा है, जिसने आपसी विवाद के चलते दीपांकर को गोली मारी है। घटना की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। लोग सहमे हुए हैं और इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि मांझी टोला में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम नागरिकों में डर का माहौल है।
Read Also – Jharkhand Band : सिरमटोली फ्लाईओवर के विरोध में आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद