Home » Bokaro Railway News : यात्रा करने से पहले पढ़ें यह खबर : आद्रा रेल मंडल में काम, कई ट्रेनें रद्द व आंशिक रूप से संचालित

Bokaro Railway News : यात्रा करने से पहले पढ़ें यह खबर : आद्रा रेल मंडल में काम, कई ट्रेनें रद्द व आंशिक रूप से संचालित

Jharkhand Hindi News : ट्रैक, सिग्नल और अन्य अवसंरचनाओं के रखरखाव कार्य हेतु कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन या वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा

by Rakesh Pandey
ट्रेनें प्रभावित
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन की विश्वसनीयता बनाए रखने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे समय-समय पर ट्रैक, सिग्नल और अन्य अवसंरचनाओं का रखरखाव करती है। इसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 19 से 25 जनवरी के बीच व्यापक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान आद्रा मंडल से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें रद्द, कुछ निर्धारित गंतव्य से पहले समाप्त, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा। रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से ये सूचना दी गयी है।

आद्रा रेल मंडल में रद्द रहने वाली ट्रेनें

रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मरम्मत कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी-

68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू ट्रेन : 25 जनवरी को रद्द

18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस: 19 जनवरी को रद्द

इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों या अन्य ट्रेनों की योजना बनाने की सलाह दी गई है।

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें

कुछ ट्रेनें अपने निर्धारित अंतिम स्टेशन तक नहीं जाएंगी और बीच में ही समाप्त होकर वहीं से पुनः प्रारंभ होंगी-

18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस:

22 जनवरी को यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी में ही समाप्त और वहीं से प्रारंभ होगी।

इस दिन बोकारो स्टील सिटी से धनबाद के बीच ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।

13503/13504 बर्धमान-हटिया-वर्दमान मेमू एक्सप्रेस:

19, 22 और 24 जनवरी को यह ट्रेन गोमो में ही समाप्त और वहीं से प्रारंभ होगी।

गोमो-हटिया खंड में ट्रेन सेवा रद्द रहेगी।

68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू:

23 और 25 जनवरी को ट्रेन गरबेट्टा से ही प्रारंभ और वहीं समाप्त होगी।

गरबेट्टा-मिदनापुर रेल खंड प्रभावित रहेगा।

68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू:

20 जनवरी को यह ट्रेन आद्रा में ही समाप्त और प्रारंभ होगी।

आद्रा-आसनसोल खंड में परिचालन नहीं होगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

मरम्मत कार्य के चलते एक महत्वपूर्ण ट्रेन को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा

18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस: 20, 21 और 24 जनवरी को यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग चांडिल-पुरुलिया-कोटशिला-मुरी के बजाय चांडिल-गुंडा बिहार मुरी मार्ग से संचालित होगी।

यात्रियों के लिए रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये सभी परिवर्तन यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर रेल परिचालन को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं।

Read Also- Ramgarh News: रामगढ़ में बैंक मैनेजर के बंद अपार्टमेंट का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिए 40 लाख रुपए के गहने व कैश

Related Articles

Leave a Comment