Home » फूड के बाद अब जोमैटो से पार्सल की भी होगी डिलीवरी, ट्रेडर्स के लिए एक्स्ट्रीम एप लॉन्च

फूड के बाद अब जोमैटो से पार्सल की भी होगी डिलीवरी, ट्रेडर्स के लिए एक्स्ट्रीम एप लॉन्च

by Rakesh Pandey
फूड के बाद अब जोमैटो से पार्सल की भी होगी डिलीवरी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Zomato Xtreme App: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो अब लॉजिस्टिक्स बिजनेस में भी उतर गई है। कंपनी ने इसके लिए जोमैटो एक्स्ट्रीम एप लॉन्च किया है। इसकी मदद से अब मर्चेंट 10 किलोग्राम तक के सामान को पार्सल के जरिए भेज सकेंगे या रिसीव कर सकेंगे।

फूड के बाद अब जोमैटो से पार्सल की भी होगी डिलीवरी

यह सुविधा फिलहाल इंट्रा-सिटी ही मिलेगी यानी आप अपने शहर के भीतर ही सामान भेज या रिसीव कर पाएंगे। इसके लिए शुरुआती फीस 35 रुपए होगी। कंपनी ने एक्स्ट्रीम एप पर लाइव होकर इसके लॉन्च की जानकारी दी है।

कंपनी ने मई में ही कर ली थी टेस्टिंग
जोमैटो ने मई में बिजनेस टू बिजनेस लॉजिस्टिक सर्विस की टेस्टिंग की थी। इस सर्विस की शुरुआत के बाद जोमैटो का मुकाबला पहले से ही इस बिजनेस में काम कर रहीं स्विगी, डंजो, वी-फास्ट और ब्लोहॉर्न जैसी कंपनियों के साथ होगा। एप पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जोमैटो एक्स्ट्रीम से पहले से ही 3 लाख से ज्यादा डिलीवरी पार्टनर जुड़े हुए हैं। इसमें मर्चेंट्स जोमैटो फूड डिलीवरी की तरह ही अपने पैकेज को ट्रैक कर पाएंगे।

छोटे से लेकर बड़े दुकानदारों को मिलेगी सुविधा
जोमैटो एक्सट्रीम ने अपने होमपेज पर लिखा- ‘एक्सट्रीम ने पूरी डिलीवरी प्रोसेस को आसान बना दिया है, इससे व्यापारियों के लिए ग्राहकों के पास पैकेज भेजना आसान हो गया है। आप छोटे दुकानदार हैं या बड़े रिटेलर, हमने सभी को कवर किया है।’ फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो ने एक्स्ट्रीम एप के जरिए अब हाइपरलोकल डिलीवरी की भी शुरुआत कर दी है। ये सर्विस उन सभी जगहों पर उपलब्ध होगी, जहां अभी तक कंपनी की तरफ से फूड डिलीवरी की जाती है। बता दें कि मौजूदा समय में जोमैटो करीब 750-800 शहरों में फूड डिलीवरी की सेवा देता है। यह एक लॉजिस्टिक्स सेवा है, जिसके जरिए व्यापारियों को कोई भी पार्सल भेजने या मंगाने की सुविधा मिलती है। जोमैटो के पास अभी करीब 3 लाख डिलीवरी पार्टनर हैं।

10 किलो तक का पैकेट किया जा सकेगा डिलीवर
यह एप इंट्रा-सिटी पैकेज डिलीवरी के लिए है। इसके तहत अधिकतम 10 किलो का पैकेज डिलीवर किया जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 35 रुपये है। व्यापारी अपने शिपमेंट को ट्रैक कर जान सकेंगे कि उनकी डिलीवरी कहां तक पहुंची है। फिलहाल सिर्फ एंड्रॉइड यूजर ही इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि जोमैटो ने बी2बी लॉजिस्टिक्स सेवा की टेस्टिंग मई के महीने में ही शुरू कर दी थी। जोमैटो की ये सेवा स्विगी के जिनी, डंजो के डी4बी, लोडशेयर, वीफास्ट, ब्लोहॉर्न जैसे बिजनेस को टक्कर देगी।

जून तिमाही में कंपनी को हुआ 2 करोड़ रुपये का मुनाफा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो कुछ समय पहले ही इस साल की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया था। जून तिमाही में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। यह पहली बार है जब कंपनी मुनाफे में आई है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 186 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। मार्च तिमाही में भी कंपनी को 188 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

मुनाफे में आने के बाद कंपनी ने बनाई विस्तार की योजना
इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 71 फीसदी बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये हो गया, जो इसी तिमाही में एक साल पहले 1,414 करोड़ रुपये था। ऐसे में मुनाफे में आने के बाद अब कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार करने की योजना बनाई है। जोमैटो कमाई के कई जरिए बनाना चाहती है। साथ ही कंपनी का टारगेट ये भी है कि आने वाली तिमाही में भी वह मुनाफे में रहे। हालांकि, एक नई फील्ड में एंट्री करने पर उम्मीद की जा रही है कि जोमैटो का बड़ा खर्चा होगा और फिर से कंपनी में कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है।

फिलहाल एंड्रायड यूजर्स के लिए होगी यह सुविधा
जोमैटो का नया एप फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। यह एपल के एप स्टोर पर नहीं मिल रहा है। कंपनी ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। यह पहला मौका था जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया। कंपनी की स्थापना 15 साल पहले 2008 में हुई थी।

READ ALSO : टीसीएस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.7 प्रतिशत बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये हुआ

Related Articles