प्रयागराज : भारतीय सेना की ओर से 5 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment) का आयोजन अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में किया जाएगा। यह रैली सेना भर्ती कार्यालय (ARO) अमेठी और अयोध्या के नागरिक प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए रक्षा विभाग के प्रवक्ता विंग कमांडर देबोर्थो धर ने बताया कि रैली में विभिन्न श्रेणियों के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच की जाएगी।
इस रैली में वे सभी अभ्यर्थी भाग लेंगे जिन्होंने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पहले ही उत्तीर्ण कर लिया है। भर्ती की प्रक्रिया में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (AVGD), टेक्निकल, क्लर्क/एसकेटी, सिपाही फार्मा, और सिपाही एनए/एनए (पशु चिकित्सक) श्रेणियों के उम्मीदवार शामिल होंगे।
Agniveer Recruitment : जिला वार भर्ती कार्यक्रम इस प्रकार है
- 5 अगस्त: अमेठी और कौशांबी
- 6 अगस्त: रायबरेली
- 7 अगस्त: प्रतापगढ़
- 8 अगस्त: अयोध्या और सिद्धार्थनगर
- 9 अगस्त: प्रयागराज
- 10 अगस्त: सुल्तानपुर और बस्ती
- 11 अगस्त: आंबेडकर नगर और महाराजगंज
- 12 अगस्त: संत कबीर नगर और कुशीनगर
विशेष तकनीकी और अन्य श्रेणियों के लिए तिथियां
- 13 अगस्त: टेक्निकल और क्लर्क/एसकेटी
- 14 अगस्त: AVTDN (8वीं/10वीं पास) और सिपाही एनए/फार्मा के अभ्यर्थी
विंग कमांडर ने बताया कि हाल की भर्ती नीति (Agniveer Recruitment) में बदलाव किए गए हैं, जिसमें दौड़ की समयसीमा बढ़ाई गई है और दो अतिरिक्त घेरे शामिल किए गए हैं। इससे अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि योग्य उम्मीदवारों को दूसरी सूची में चयन का मौका भी मिल सकता है।
शुक्रवार को अयोध्या के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में सेना और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों की समन्वय बैठक हुई, जिसमें भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश जारी किए गए।