Home » RANCHI NEWS: अग्निवीर भर्ती रैली रांची में 22 अगस्त से, सेना और जिला प्रशासन ने जारी किया ये निर्देश

RANCHI NEWS: अग्निवीर भर्ती रैली रांची में 22 अगस्त से, सेना और जिला प्रशासन ने जारी किया ये निर्देश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर है। सेना भर्ती कार्यालय रांची द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 22 अगस्त से 4 सितंबर तक रांची के खेलगांव स्टेडियम में किया जाएगा। यह भर्ती रैली झारखंड के मूल निवासी युवाओं के लिए खुली है, जो न्यूनतम 8वीं पास हैं और सेना में सेवा करने का जुनून रखते हैं।  

इन पदों पर भर्ती 

अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी)  

अग्निवीर (तकनीकी)  

अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी)  

अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)  

अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)  

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) पास कर लिया है, उनके एडमिट कार्ड पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेज दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in से अपने रजिस्टर्ड अकाउंट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। रैली में प्रवेश के लिए ऑनलाइन जेनरेटेड रंगीन एडमिट कार्ड अनिवार्य है। यदि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो वे तत्काल सेना भर्ती कार्यालय मेन रोड (ओवर ब्रिज) रांची में संपर्क कर सकते हैं। 

ये दस्तावेज होंगे जरूरी

बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को रैली में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एडमिट कार्ड में तय तिथि और समय पर ही रैली स्थल पर पहुंचना होगा। सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक मूल दस्तावेज लाने होंगे। रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए एंड्रॉयड फोन लाना अनिवार्य है। 

दलालों के बहकावे में न आए

सेना भर्ती के निदेशक, कर्नल विकास भोला ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी दलाल या फर्जी व्यक्ति के बहकावे में न आएं। केवल योग्यता और क्षमता के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की दलाली या भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं होगी।  अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जा सकते हैं।

रैली स्थल पर ये सुविधाएं

मेडिकल कवर और एंबुलेंस सुविधा

ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था

विश्राम क्षेत्र और अन्य मूलभूत सुविधाएं

सुबह 4 बजे से सभी आवश्यक सुविधाएं सक्रिय रहेंगी।

उपायुक्त ने की ये अपील

उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती प्रक्रिया में पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ भाग लें। उन्होंने कहा कि यह झारखंड के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा और देशभक्ति को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है। सभी अभ्यर्थी दलालों से सावधान रहें और केवल अपनी मेहनत और योग्यता पर भरोसा करें।  


Related Articles

Leave a Comment