Home » Sahibganj Crime : राजमहल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरफराजगंज में खेत जोत रहे व्यक्ति को चाकू घोंप कर मार डाला

Sahibganj Crime : राजमहल में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सरफराजगंज में खेत जोत रहे व्यक्ति को चाकू घोंप कर मार डाला

by Anand Mishra
Sahibganj Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Sahibganj (Jharkhand) : झारखंड के साहिबगंज जिला स्थित राजमहल थाना क्षेत्र के चांय टोली में हीरालाल महतो के 24 वर्षीय पुत्र भीमा महतो की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि भीमा के सौतेले बड़े भाई गुड्डू महतो ने इस घटना को अंजाम दिया। गुड्डू महतो अपने घर के पास दीपावली पर जुआ का खेल करा रहा था। भीमा महतो ने विरोध जताया तो गुड्डू महतो ने उसे लाठी से पीट-पीट पर बुरी तरह घायल कर दिया। आसपास के लोग व परिजन इलाज के लिए उसे अनुमंडल अस्पताल ले गए। वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सरफराजगंज में चाकू घोंपकर एक एक की हत्या, एक गंभीर

इससे पूर्व राधानगर थाना क्षेत्र की दक्षिण सरफराजगंज पंचायत के मनिहारीटोला (भट्ठा) के बहियार में विगत सोमवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर खूनखराबा हुआ। इसमें 48 वर्षीय बेलाल मोमिन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इसी घटना में बेलाल मोमिन के छोटे भाई 45 वर्षीय जलाल मोमिन को भी चाकू लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सालेहा बीवी के बयान पर हाफिजुद्दीन मोमिन समेत 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।

खेत जोतने के दौरान घेरकर की हत्या

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर करीब दो बजे बेलाल मोमिन और उसके भाई जलाल मोमिन दक्षिण सरफराजगंज मौजा के दाग नंबर 2808 में ट्रैक्टर से खेत जुतवाने गए थे। आरोप है कि हाफिजुद्दीन मोमिन, जोहर अलि मोमिन, जियाउर मोमिन, जियारत मोमिन, सरीफन बीबी, हाबीब मोमिन सहित 14 लोग एकजुट होकर हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और खेत जोतने से मना किया। इतने में दो पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। इसी बीच उन लोगों ने बेलाल मोमिन तथा उसके पक्ष के लोगों को चारों तरफ से घेर लिया। एक व्यक्ति ने बेलाल मोमिन के पेट में चाकू घोंप दिया तथा उसके भाई जलाल मोमिन पर भी चाकू और हंसुआ से वार किया। इससे दोनों पूरी तरह लहुलुहान हो गए।

Read Also- Giridih Gas Leak Fire : गिरिडीह में गैस लीक होने से घर में लगी भीषण आग, 40 हजार नकद समेत 5 लाख की संपत्ति जलकर राख

Related Articles

Leave a Comment