रांची: झारखंड की राजधानी रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 19 और 20 अप्रैल को नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी मैदान में सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक होगा। शो के दौरान वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने रोमांचक हवाई करतबों से आसमान में जादू बिखेरेगी। इसे लेकर मंगलवार को उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिला प्रशासन आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियों में जुटा है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिले के सभी वरीय पदाधिकारी और कार्यक्रम से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर पुख्ता इंतजाम
शो के दौरान आमजन और विशिष्ट अतिथियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही पार्किंग, शौचालय, पेयजल, साइनेज, बैरिकेटिंग, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता और मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जा रही है।
स्कूली बच्चों को किया गया आमंत्रित
विशेष रूप से 19 अप्रैल को स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया है, जिससे वे भारतीय वायुसेना के करतबों को देख सकें और प्रेरणा लेकर भविष्य में देश सेवा के लिए आगे बढ़ें। जिला प्रशासन ने सभी दर्शकों से अपील की है कि वे शो शुरू होने से पूर्व, सुबह 08:30 बजे तक अपने निर्धारित स्थान पर पहुँच जाएं। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का पास आवश्यक नहीं है, प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। यह एयर शो न केवल रांची बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव का क्षण है और नागरिकों को भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा को नजदीक से देखने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।