Home » Jamshedpur Education : AISF ने सेमेस्टर 2 और 4 की परीक्षा तिथि तय करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Jamshedpur Education : AISF ने सेमेस्टर 2 और 4 की परीक्षा तिथि तय करने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) ने शनिवार को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीसी ऑफिस में सौंपते हुए सीबीएसई पैटर्न के तहत सत्र 2020–23 और 2021–24 के सेमेस्टर 4 की परीक्षा तिथि निर्धारित करने और सेमेस्टर 2 के परीक्षा फॉर्म जारी करने की मांग की।फेडरेशन के जिला सचिव मुकेश रजक के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधिमंडल ने यह ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में भी छात्रों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर राज्यपाल एवं कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित किया जाता रहा है। उसी प्रयास के कारण अब तक सेमेस्टर 1, 3, 5 और 6 की परीक्षाएं संपन्न हो सकी हैं।

हालांकि, यह बेहद चिंताजनक है कि अब तक सेमेस्टर 2 और 4 की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई हैं, जिससे छात्र अपने भविष्य को लेकर असुरक्षित और चिंतित हैं। छात्रों की ओर से मांग की गई है कि राज्यपाल इस मामले में तत्काल संज्ञान लें और लंबित परीक्षाओं को जल्द से जल्द आयोजित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुकेश रजक ने कहा कि पहले ही छात्रों का एक साल बर्बाद हो चुका है। यदि शीघ्र परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई, तो छात्र बाध्य होकर आंदोलन के रास्ते पर उतरने को विवश होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान कई छात्र नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने एक सुर में परीक्षा तिथियों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।

Read also Jamshedpur Food Stall : जल्द मानगो में भी मिलेगा पांच रुपये में भरपेट भोजन, खुलेगा श्री अन्नपूर्णा बालाजी भोजनालय

Related Articles