Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित मिर्जाडीह में गुरुवार की रात एक पुरानी अलकतरा फैक्ट्री में भयानक हादसा हुआ। स्थानीय एसटीपी लिमिटेड (STPL Limited) नामक अलकतरा फैक्ट्री के परिसर में एक पुराने स्टोरेज टैंक में अचानक जोरदार धमाका हो गया, जिसके कारण आग लग गई। राहत की बात यह रही कि जिस समय यह घटना हुई, टैंक के आसपास कोई भी मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
धमाके के बाद फैली दहशत, दमकल ने पाया आग पर काबू
धमाके की तेज आवाज सुनकर फैक्ट्री परिसर में तत्काल सायरन बज उठा। इसके बाद, फैक्ट्री प्रबंधन ने बिना किसी देरी के झारखंड अग्निशमन विभाग को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही, डिमना से दमकल की दो गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुईं। दमकल कर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। फैक्ट्री के महाप्रबंधक (जीएम) रविंद्र नाथ ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिस टैंक में विस्फोट हुआ, उसकी क्षमता 20 टन अलकतरा रखने की थी और उसमें तापमान 500 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता था। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह टैंक काफी पुराना हो चुका था, और संभवतः गर्मी बढ़ने के कारण ही टैंक फट गया और उसमें आग लग गई।
गैस रिसाव से दो किलोमीटर तक फैली बीमारी, ग्रामीण आक्रोशित
इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद टैंक से निकली जहरीली गैस तेजी से आसपास के इलाके में फैल गई। यह गैस लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित बालीगुमा के सूखना बस्ती तक पहुंच गई, जिससे वहां रहने वाले कई लोग बीमार पड़ गए। स्थानीय लोगों ने बेचैनी और उल्टी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने रात में ही डिमना-पटमदा मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया।
पुलिस ने किया निरीक्षण, कोर्ट के आदेश के बाद ही शुरू होगा फैक्ट्री संचालन
बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। इसके अतिरिक्त, पटमदा के डीएसपी (DSP) वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार और एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीएसपी वचन देव कुजूर ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ करते हुए यह जानना चाहा कि इको सेंसेटिव जोन में इस फैक्ट्री का संचालन कैसे हो रहा है। इस पर प्रबंधन ने कोर्ट के आदेश का हवाला दिया। डीएसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि फैक्ट्री को दोबारा शुरू करने की अनुमति तभी दी जाएगी जब प्रबंधन कोर्ट के आदेश की प्रति प्रस्तुत करेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।