नई दिल्ली : Alliance National Conference And Congress : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले सभी 90 सीटों पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एनसी के बीच कल गुरुवार को चुनावी गठबंधन हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस चुनावी गठबंधन का ऐलान किया। उन्होंने यह ऐलान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में आवास पर मुलाकात के बाद की। हालांकि गठबंधन के बाद सबसे बड़ी चुनौती सीटों के बंटवारे को लेकर है, जिस पर बात चल रही है। अगर बात नहीं बनी तो अगले फॉर्मूले पर भी काम चल रहा है।
वहीं यह बात भी बेहद अहम है कि सीटों का बंटवारा कैसे होगा, क्योंकि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत आसान नहीं होने वाली है। घाटी की कुछ सीटों पर अंतिम समझौता अटका हुआ है। घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थिति मजबूत मानी जाती है और वह यहां मजबूत भागीदार बनी हुई है। कांग्रेस जम्मू क्षेत्र में अपने लिए दावा कर सकती है, लेकिन दोनों दलों की नजर बीच में पीर पंजाल क्षेत्र पर लगी है।
Alliance National Conference And Congress : दोनों दल के मिलने पर क्या बोली बीजेपी
जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा की कल तक फारूक अब्दुल्ला व उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस दावा कर रही थी कि किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी, आखिर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस में रातों-रात ऐसा कौन सा डर पैदा हो गया कि वे एक-दूसरे से हाथ मिलाने को मजबूर हो गए। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस द्वारा घोषित गठबंधन से साफ पता चलता है कि इस गठबंधन में शामिल होने वाले राजनीतिक दल हार से डरे हुए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने भाजपा के डर से हाथ मिलाया है, वे चाहे जितने भी गठबंधन कर लें, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।
Alliance National Conference And Congress : फारूक अब्दुल्ला ने कहा- गठबंधन अब पटरी पर है
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ‘बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ। गठबंधन पटरी पर है और भगवान की कृपा से यह आगे भी जारी रहेगा। वहीं इसे अंतिम रूप दे दिया गया है, आज शाम तक इसे मंजूरी मिल जाएगी। यह सभी 90 सीटों पर हुआ है’।
वहीं आगे फारूक अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि कांग्रेस और हम एक साथ हैं, तारिगामी साहब भी हमारे साथ हैं। वहीं मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ होंगे जिससे हम लोग भारी बहुमत से जीतकर लोगों की बेहतरी के लिए काम कर सकें।
Alliance National Conference And Congress : जम्मू क्षेत्र में किसे मिलेगी ज्यादा सीट
नेशनल कॉन्फ्रेंस का कहना है कि पार्टी जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस को ज्यादा सीट देने को तैयार है। वहीं पार्टी के एक नेता का कहना है की ‘जम्मू जिले में ही 11 सीटों में से, हम कांग्रेस को 9 सीटें देने को तैयार है और उन्हें पता है कि जम्मू में उनकी मौजूदगी बेहतर है’। वहीं एनसी नेताओं का कहना है कि जिन सीटों पर पार्टी मजबूत दिख रही है, वहां भले ही पार्टी नेतृत्व राजी हो जाए और चाहे साझेदार कितनी भी रैलियां क्यों न कर लें, कैडर अपना वोट ट्रांसफर नहीं करता। पार्टी नेताओं का कहना है कि खंडित जनादेश की किसी भी संभावना से बचने के लिए किसी भी सीट पर समझौता नहीं करना चाहते हैं।
वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों दल करीब 75% सीटों’ पर बात करीब-करीब पूरी कर चुके हैं। दोनों पक्ष शेष सीटों पर बातचीत को तैयार हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने यह भी सुझाव दिया कि जिन सीटों पर दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बना पाती है तो वहां दोनों दल अलग-अलग लड़ सकते हैं, लेकिन एक दोस्ताना अंदाज में।
हालांकि इससे पहले कल ही राहुल गांधी ने भी कहा था कि चुनाव के लिए गठबंधन ‘कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान बनाए रखते हुए’ किया जाएगा। श्रीनगर में खड़गे के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा की रक्षा करने और पार्टी की सोच को आगे बढ़ाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है। मुझे पता है कि आपने किन कठिनाइयों का सामना किया है। राहुल ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा से कहा है कि गठबंधन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के सम्मान से समझौता नहीं करेगा।