सेंट्रल डेस्क:यह सेल 15-16 जुलाई 2023 के बीच लगने वाली है । इस सेल में ग्राहकों को भारी भरकम ऑफर दी जा रही है। अमेजन पर शॉपिंग धमाका के तहत 80% तक का छूट मिलेगा।
जाने पूरी बात ऑफर में और क्या है?
अमेजन ने अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम किचन, फैशन, और अन्य सेगमेंट पर भारी छूट मिलेगा। इसके अलावे भी ढेरों प्रोडक्ट है। जिसे खरीदने पर छूट मिलेगा।
अमेजॉन प्राइम डे सेल 2023 के तहत मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40% तक इलेक्ट्रॉनिक एंड एक्सेसरीज पर 75% और होम व किचन पर 70% तक, फैशन प्रोडक्ट 50 से 80% तक, स्मार्ट टीवी और अप्लायांस पर 60% तक , डेली एसेंशियल पर 60% तक, बुक्स टॉय और किताबों पर 70% तक छूट मिलेगा । अमेजन अपने ब्रांड पर भी 70% तक छूट देगा।
– ट्रैवल टिकट पर भी मिलेगा छूट
ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए प्रोडक्टस के साथ ट्रैवल पर भी छूट दिया है।
अमेजन के इस मेगा सेल में फ्लाइट बुकिंग पर 25% तक होटल बुकिंग पर 50% तक की बुकिंग पर , बस की बुकिंग पर 10% तक कैश बैक छूट मिलेगा। ट्रेन की बुकिंग पर जीरो गेटवे चार्ज ऑफर, फार्मेसी पर 35% तक ऑफ मिलेगा। इसके अलावे अमेजन फ्रेश पर फ्री डिलीवरी और एक्स्ट्रा कैशबैक कूपन सहित अन्य कई ऑफर मिलेंगे। अमेजन ने अपने ग्राहकों के लिए 35000 तक एक्सचेंज का लाभ देगा । इस दिल में इस सेल में ( Amazon Prime Day Sale 2023) में नये प्रोडक्टस भी लौन्च किये जायेंगे। जिसका लाभ ग्राहक उठा सकते है। सेल के लाइव ऑफर 5000 तक की रिकॉर्ड कैशबैक भी ले सकते हैं। कंपनी सेल में वन प्लस, सैमसंग आइक्यू , एलजी, इंटेल, बोट, रियल मी सहित कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी
+++
-आईसीआईसीआई , एसबीआई के क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारक को मिलेगा विशेष लाभ
अमेजॉन प्राइम डे सेल 2023 के तहत अपने ग्राहकों के ध्यान में रखते हुए कुछ बैंकों के क्रेडिट कार्ड और डेविड कार्ड धारकों को छूट दे रही है।
अमेजन कंपनी की ओर से वैसे ग्राहकों जिनके पास आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड हो तो इस सेल का एक्स्ट्रा फायदा उठा सकते हैं।