नई दिल्ली: बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट किया है। अमित मालवीय ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिफ मुनीर और राहुल गांधी के चेहरे को मिलाते हुए उन्हें ‘मॉडर्न युग का मीर जाफर’ करार दिया है। मालवीय ने यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर पाकिस्तान के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी की टिप्पणी पर अमित मालवीय की प्रतिक्रिया
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी ने कभी यह जानने की कोशिश नहीं की कि इस संघर्ष में पाकिस्तान के कितने एयरक्राफ्ट नष्ट किए गए या कितने विमान मार गिराए गए। इसके बाद उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी को आगे क्या मिलेगा- ‘निशान-ए-पाकिस्तान’?
अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर लगाया आरोप
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने आरोप लगाया कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। मालवीय ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं दी, जबकि इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया था।
राहुल गांधी का सवाल और डीजीएमओ की ब्रीफिंग
अमित मालवीय ने राहुल गांधी के एक सवाल का जिक्र भी किया जिसमें उन्होंने पूछा था कि भारतीय वायुसेना ने कितने एयरक्राफ्ट गंवा दिए। बीजेपी नेता ने कहा कि यह सवाल पहले ही डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस) की ब्रीफिंग में दिया जा चुका था, फिर भी राहुल गांधी इसे बार-बार पूछ रहे हैं।
अमित मालवीय का यह बयान राहुल गांधी और पाकिस्तान के प्रति उनकी कथित नर्म नीति पर निशाना साधने के रूप में देखा जा रहा है। यह विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विपक्षी पार्टी बीजेपी द्वारा आरोपों की झड़ी लगाई जा रही है।