Home » Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने की ‘पुष्पा-2’ स्टार अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ

Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन ने की ‘पुष्पा-2’ स्टार अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ

अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता बरकरार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता समय के साथ बढ़ती ही जा रही है। ‘एंग्री यंग मैन’ के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि पूरे देश में आदर्श माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने ‘पुष्पा-2’ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की दिल खोलकर तारीफ की है।

अल्लू अर्जुन का अमिताभ के लिए सम्मान

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन से पूछा गया कि उन्हें सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाले बॉलीवुड अभिनेता कौन हैं। इस पर अल्लू अर्जुन ने कहा:

“अमिताभ बच्चन मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं। मैं बचपन से उनकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। उनका अभिनय और उनकी मेहनत का मुझ पर गहरा प्रभाव है। इस उम्र में भी उनका अभिनय और समर्पण वाकई अद्भुत है। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।”

अमिताभ बच्चन ने दिया अल्लू अर्जुन को धन्यवाद

अल्लू अर्जुन के इन शब्दों से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा:

“अल्लू अर्जुन जी… आपके दयालु शब्दों से अभिभूत हूं। आपने मुझे मेरी योग्यता से कहीं अधिक मान दिया। हम सभी आपके काम और प्रतिभा के बड़े प्रशंसक हैं। आप हम सभी को प्रेरित करते हैं।”

‘पुष्पा-2’ का क्रेज बढ़ा

‘पुष्पा-2’ पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अल्लू अर्जुन की बढ़ती लोकप्रियता और उनकी अभिनय क्षमता ने उन्हें भारतीय सिनेमा का ग्लोबल आइकन बना दिया है। अमिताभ बच्चन की यह प्रशंसा न केवल अल्लू अर्जुन के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी गर्व का विषय है।

Read Also- Baaghi 4 : हाउसफुल 5 के बाद साजिद नाडियाडवाला ने बागी 4 के लिए संजय दत्त को चुना

Related Articles