सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ में बतौर होस्ट अपनी धमाकेदार एंट्री कर ली है। शो के प्रीमियर होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसका खासा बज देखने को मिल रहा है। यही वजह से कंटेस्टेंट समेत बिग बॉस हाउस से जुड़ी कई तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इसी बीच शो एक प्रमोशनल वीडियो ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
इस प्रोमो में देखा जा रहा है कि आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य ने सलमान से मुलाकात की और उन्हें भगवत गीता गिफ्ट में दे रहे हैं। फोटो सोशल मीडिया पर पहले ही बहुत वायरल हो रही है, जिसमें सलमान ने हाथ में गीता ली हुई है और अनिरुद्धाचार्य के साथ हंसते हुए पोज दे रहे हैं।
मेहमान होंगे अनिरुद्धाचार्य!
इतना ही नहीं अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस के सेट के बाहर पैपराजी के सामने पोज देते भी नजर आए। इन तस्वीरों और वायरल विडियोज को देख कर फैंस यही अनुमान लगा रहे हैं कि अनिरुद्धाचार्य भी शायद शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। उन्हें शो में देखना वाकई दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। उनकी हाजिरजवाबी शो के एंटरटेनमेंट एलीमेंट को और बूस्ट करेगी। हालांकि सूत्रों की मानें, तो अनिरुद्धाचार्य जी वहां स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे हैं। वो कंटेस्टेंट की हौसला अफजाई करने और उन्हें शुभकमाएं देने पहुंचे हैं। इसी बीच उन्होंने सलमान को अपनी तरफ से गीता भी भेंट किया है।
अनिरुद्धाचार्य ने ठुकरा दिया था बिग बॉस का ऑफर
सलमान ने इस पवित्र ग्रंथ को खुशी-खुशी स्वीकार किया और उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान थी। यह तस्वीर बिग बॉस के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर की गई है। बता दें कि, गुरू जी को इस शो के लिए ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
घर के लुक की हो रही है तारीफ
इस साल बिग बॉस के घर का थीम भी बहुत दिलचस्प है जिसकी बहुत तारीफ हो रही है। सूत्रों के मुताबिक घर के डिजाइन में 45 दिन लगे और लगभग 200 लोगों ने काम किया हैं। आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार बताते हैं कि घर में छिपे हुए प्रवेश द्वार और गुप्त दरवाजे हैं, जिससे प्रतियोगी शुरुआत में कंफ्यूज हो सकते हैं।