नई दिल्ली. भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम और वनडे टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के पास ही है। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने बतौर वाइस कैप्टन वापसी की है। टीम में नवदीप सैनी, मुकेश कुमार की वापसी हुई है, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा को आराम दिया गया है। आईपीएल में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह मिली है। यशस्वी जयसवाल टेस्ट, ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट और वनडे दोनो टीम में शामिल किए गए है। इसके अलावा संजू सैमसन भी टीम में वापस हुए है। भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव नहीं, अजिंक्य रहाणे होंगे टीम के उप कप्तान
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शामिल रहे मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह मिली है। आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा अजिंक्य रहाणे को मिला है। साल 2021 के बाद अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है। आईपीएल में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल टीम में शामिल हुए हैं।
टीम इंडिया की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस.भरत (विकेटकीपर),ईशान किशन (विकेटकीपर), आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वनडे टीम के उप कप्तान बनाये गये हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया है। उमरान मलिक, मुकेश कुमार, संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में शामिल किए गए है। वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बावजूद संजू सैमसन पर चयनकर्ता ने भरोसा जताया है। मोहम्मद शमी टेस्ट के अलावा वनडे टीम में नहीं हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट के हाथ में होगी। वनडे में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी फिर मैदान पर दिख सकती है।
टीम इंडिया की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।