Arizona : अमेरिका के उत्तरी एरिजोना स्थित नवाजो नेशन के चिनले क्षेत्र में मंगलवार को एक एयर एंबुलेंस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दर्दनाक खबर सामने आई है। इस भीषण हादसे में विमान में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मरीज को लेने जा रहा था मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह विमान न्यू मेक्सिको के अल्बुकर्क स्थित ‘सीएसआई एविएशन कंपनी’ से संबंधित था और एक बीमार मरीज को लेने के लिए अस्पताल जा रहा था। विमान में मेडिकल क्रू सवार था, जो नियमित रूप से आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं देता था।
लैंडिंग के समय हुआ हादसा, FAA और NTSB कर रहे जांच
संघीय विमानन प्रशासन (FAA) की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह विमान चिनले हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टकराने के कुछ ही क्षणों बाद विमान में आग लग गई, जिससे उसमें सवार सभी चार लोग जलकर मर गए। FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) द्वारा मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
नवाजो नेशन के राष्ट्रपति ने जताया शोक
नवाजो नेशन के शीर्ष नेता बुउ न्यग्रेन ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह घटना अत्यंत दुखद है। ये वे लोग थे, जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगाई। नवाजो नेशन को इनकी सेवाओं की हमेशा याद आएगी’।