Home » Jamshedpur News : मिशन उल्लास और सिकुई-दिकुई अभियान की केंद्रीय संयुक्त सचिव ने की सराहना

Jamshedpur News : मिशन उल्लास और सिकुई-दिकुई अभियान की केंद्रीय संयुक्त सचिव ने की सराहना

Jamshedpur News : आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा में दिए गए दिशा-निर्देश, जल्द ही आकांक्षी जिले की श्रेणी से बाहर आ सकता है पूर्वी सिंहभूम

by Mujtaba Haider Rizvi
Central Joint Secretary appreciating Mission Ullas and Sikui-Dikui campaign in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में डीसी ऑफिस सभागार में आकांक्षी जिला पूर्वी सिंहभूम के केंद्रीय प्रभारी व भारत सरकार के संयुक्त सचिव महावीर प्रसाद ने गुरुवार को समीक्षा मीटिंग की। इस दौरान पूर्वी सिंहभूम में चलाए जा रहे मिशन उल्लास और सिकुई-दिकुई अभियान की संयुक्त सचिव ने सराहना की और कहा कि इसका लाभ जिले को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला तेजी से विकास कर रहा है और आकांक्षी जिले के सभी इंडीकेटर्स पर बेहतर काम किया जा रहा है।

इस मीटिंग में जिले के प्रमुख सूचकांकों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, वित्तीय समावेशन, जल संसाधन, कौशल विकास और आधारभूत संरचना जैसे क्षेत्रों में जिले के प्रदर्शन का अध्ययन किया गया। संयुक्त सचिव ने विभागवार आई रिपोर्ट को सुना और योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह जिला जिस तेजी से काम कर रहा है, जल्द ही आकांक्षी जिले की श्रेणी से बाहर आ जाएगा।

जिला प्रशासन ने सबर समुदाय के सर्वे, मिशन उल्लास के तहत मिर्गी मरीजों की मुफ्त जांच व परामर्श दिया जा रहा है। सिकुई-दिकुई अभियान में शिक्षा में गुणात्मक सुधार जैसी नई पहल की जानकारी संयुक्त सचिव को दी। इन प्रयासों की सराहना करते हुए संयुक्त सचिव ने कहा कि जिले में जिस तरह योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन हो रहा है, उससे पूर्वी सिंहभूम जल्द आकांक्षी जिलों की श्रेणी से बाहर आ सकता है।

उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता, जन-सेवा की भावना और पात्र लाभुकों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर सक्रिय पहल से ही नागरिकों के जीवन स्तर में वास्तविक सुधार मुमकिन है। मीटिंग में डीडीसी नागेंद्र पासवान, एडीसी भगीरथ प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Read Also: Jamshedpur News : मानगो में स्मार्ट मीटर के विरोध में जनता लामबंद, विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि ने 72 घंटे में हटाने का दिया अल्टीमेटम

Related Articles