पॉलिटिकल डेस्क नई दिल्ली: विपक्ष द्वारा अपने गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखे जाने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर बायो में ‘इंडिया’ हटाकर ‘भारत’ कर लिया है। सरमा ने INDIA की जगह ‘भारत के लिए भाजपा’ वाक्यांश का भी इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा। उनके ट्वीटर बायो में पहले ‘ चीफ मिनिस्टर ऑफ आसाम इंडिया ‘ था लेकिन अब ‘ चीफ मिनिस्टर ऑफ असाम भारत’ हो गया है। जिसपर राजनीति तेज हो गई है। महागठबंधन द्वारा बिजेपी को बैंकफुट पर लाने की लगातार दवाब बना रही है।
राजनीतिक पंडित असाम के मुख्यमंत्री के ट्वीटर बायो में ‘INDIA ‘ की जगह ‘BHARAT’ लिखे जाने को महागठबंधन के नये नाम ‘ इंडिया’ से जोड़कर देख रहे है। क्योंकि पिछले मंगलवार को ही महागठबंधन दलों की बैंगलोर में दो दिवसीय बैठक में UPA का नाम बदलकर INDIA रखा गया है।
बेंगलुरू में हुई बैठक में विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा था:
बंगलौर हुई बैठक में ‘ UPA’ (United Progressive Aliance) का नाम बदलकर INDIA( Indian National devolopment inclussive Aliance) कर दिया है। विपक्षी दलों की इस बैठक में कुल 26 राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि शामिल थे। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गाँधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, बंगाल की मुख्यमंत्री व टीएमसी के अध्यक्ष ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडू के मुख्य मंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हमेंत सोरेन समेत कई नेता शामिल थे।
– मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा ने अपने ट्वीट पर क्या कहा
हेमंत विश्वा शर्मा से अपने अपने ट्वीटर बायो से इंडिया शब्द को हटाकर भारत लिखने के संदर्भ में कहा कि इंडिया का नाम अंग्रेजों द्वारा दिया गया है। इसलिए हम सभी भारतीयों को औपनिवेशिक विरासत से खुद को मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि हमारे पूर्वज ने भारत की लड़ाई लड़ी थी ना कि इंडिया के लिए । इंडिया का जो नामकरण पश्चिमी देशों व यूरोप के द्वारा किया गया। उसके बाद से विश्व में भारत को इंडिया के नाम से जानते है।
जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा ?
हेमंत विश्वा शर्मा के अपने ट्वीटर बायो से ‘ चीफ मिनिस्टर ऑफ आसाम इंडिया ‘ के जगह ‘ चीफ मिनिस्टर ऑफ असाम भारत’ लिखा है। नी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीटर द्वारा कहा कि ये (भाजपा) इंडिया ( देश) को ओब्जेक्ट कर रहे है। उन्होंने कहा कि इंडिया से भाजपा को इतना ही दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाए। उन्होंने कहा कि क्या जरूरत थी स्कील इंडिया, जागो इंडिया, खेलो इंडिया, मेक इन इंडिया का नारा देने का।