Jamshedpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। इसके तहत सहायक गोदाम प्रबंधकों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है। डीसी ने तीन साल से अधिक कार्यकाल वाले छह सहायक गोदाम प्रबंधकों को उनके प्रखण्डों से हटा कर वहां जनसेवकों की प्रतिनियुक्ति की है। यह आदेश जिला आपूर्ति शाखा द्वारा जारी किया गया है।इस आदेश के अनुसार बंदगांव, सोनुवा-गुदड़ी, मनोहरपुर, खूंटपानी, कुमारडुंगी और नोवामुण्डी प्रखण्डों के झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदामों में नए सहायक गोदाम प्रबंधकों की नियुक्ति की गई है। बताया गया कि वर्तमान पदस्थ कर्मी पांच से सात साल की सेवा की मियाद पूरी कर चुके हैं।इस बीच, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिसंबर 2025 माह का खाद्यान्न वितरण का कार्य प्रगति में है। लेकिन अब तक केवल 65.33% राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और 47.31% झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का घर-घर वितरण ही पूरा हो सका है। प्रशासन ने इस धीमी गति पर चिंता जताई है।डीसी ने साफ निर्देश दिया है कि वर्तमान सहायक गोदाम प्रबंधक तीन दिनों में घर-घर आपूर्ति का काम पूरा कर अपना प्रभार नए पदस्थापित प्रबंधकों को सौंप दें। सभी प्रखण्ड आपूर्ति अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रभार हस्तांतरण पूरा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।आदेश की प्रतियां संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों को भेज दी गई हैं।
Chaibasa News: छह प्रखण्डों में हटाए गए सहायक गोदाम प्रबंधक , तीन दिनों में आपूर्ति का काम पूरा करने का निर्देश
45

