नई दिल्र्ली: केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है। उपराज्यपाल सचिवालीय में आयोजित कार्यक्रम में आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ले लिया है। आप नेता आतिशी दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रही हैं वहीं, इनसे पहले अरविंद केजरीवाल ने भी 45 की उम्र में 2013 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लिया था। उनके साथ पांच विधायक भी है जो नई मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनने जा रहे है। शपथ ग्रहण समारोह, जो एक सादे समारोह के रूप में राजभवन में हो रही है।
आतिशी के साथ-साथ आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शपथ लिए। वहीं, दिल्ली के मंत्रिमंडल में एक नए सदस्य की भी अगुवाई हुई है । बता दें कि सुल्तानपुर माजरा से पहली बार विधायक बने और आप के दलित चेहरे मुकेश अहलावत इस बार आप के मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा और रोड्स स्कॉलर आतिशी, सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद राष्ट्रीय राजधानी की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव भी हासिल करेंगी।
वहीं, केजरीवाल सरकार में आतिशी के पास वित्त, राजस्व, पीडब्ल्यूडी, बिजली और शिक्षा सहित 13 प्रमुख विभाग थे। वहीं, मंगलवार को आप विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे दिल्ली के राजनीति में हलचल मच गई।
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने यह कदम कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के कुछ दिनों के बाद ही आया है।दिल्ली में अगले वर्ष फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में केजरीवाल ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री के रूप में तभी लौटेंगे जब मतदाता उन्हें “ईमानदारी का प्रमाण पत्र” देंगे।
Read Also- आज आतिशी लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ, 5 अन्य भी होंगे मंत्रिमंडल में शामिल