नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते पावर कट और बिजली संकट को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने BJP पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राजधानी की बिजली व्यवस्था को जानबूझकर बिगाड़ा जा रहा है। आतिशी के मुताबिक, आप सरकार के जाने के बाद से ही दिल्ली में बिजली कटौती का सिलसिला बढ़ गया है। उनका कहना है कि जिन इलाकों में पहले 24 घंटे बिजली मिलती थी, वहां अब घंटों पावर कट हो रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि इस समस्या का जिम्मेदार बीजेपी है।

आतिशी का आरोप: बीजेपी की नाकामी
आतिशी ने कहा कि जब तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब तक बिजली की स्थिति दुरुस्त थी, लेकिन जैसे ही सरकार बदली, बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई। आतिशी ने विशेष रूप से संगम विहार का उदाहरण दिया, जहां पिछले दिनों 6 घंटे से अधिक समय तक बिजली गायब रही। इस दौरान लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर दिल्ली में बिजली आपूर्ति को बाधित कर रही है, ताकि जनता में असंतोष बढ़े और उन्हें परेशानी हो। आतिशी के मुताबिक, यह बीजेपी सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
दिल्ली के इन इलाकों में हो रही पावर कट
आतिशी ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुए पावर कट की एक सूची भी साझा की, जिसमें है कि हाल के दिनों में कई इलाकों में बिजली की भारी कटौती हुई है। कुछ प्रमुख इलाकों में बिजली कटौती के विवरण इस प्रकार हैं:
9 फरवरी: सैनिक एंक्लेव, मोहन गार्डन – 4 घंटे पावर कट
8 फरवरी: सनलाइट कॉलोनी, आश्रम – 3 घंटे बिजली गुल
10 फरवरी: राधेपुर, ईस्ट दिल्ली – 2 घंटे की कटौती
10 फरवरी: विकासपुरी, केजी-2 में 4 घंटे बिजली गायब
11 फरवरी: आनंद पर्वत, रोहतक रोड – 2 घंटे से ज्यादा पावर कट
11 फरवरी: मलका गंज – 5 घंटे की बिजली कटौती
12 फरवरी: तिलक नगर – 1 घंटे का पावर कट
12 फरवरी: उत्तम नगर – पूरी रात बिजली नहीं
जनता की बढ़ती परेशानी
बिजली कटौती से दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ गई हैं। खासकर सर्दी के मौसम में बिजली की कटौती से लोग अधिक परेशान हो रहे हैं। अब लोग सरकार से इस समस्या के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। नागरिकों ने मांग की है कि इस मुद्दे का शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित न हो।
बीजेपी का पलटवार: आप सरकार की नीतियों का परिणाम
इस मुद्दे पर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि संगम विहार में 6 घंटे से ज्यादा पावर कट की वजह दिल्ली सरकार की गलत नीतियां हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने बिजली कंपनियों को सब्सिडी देने में भारी गड़बड़ी की, जिसका नकारात्मक असर अब दिल्लीवासियों पर दिख रहा है। बीजेपी का कहना है कि AAP ने बिना सोचे-समझे फैसले लिए, जिसके कारण बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हुई।
दिल्ली की राजनीति में नया मोड़
दिल्ली में बिजली संकट का मुद्दा अब सियासत के नए मोड़ की ओर बढ़ता दिख रहा है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों, AAP और बीजेपी, के बीच तीखी जुबानी जंग जारी है। इस मुद्दे ने दिल्ली की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है और देखना होगा कि इसका आगामी विधानसभा चुनावों पर क्या असर पड़ता है।
आखिरकार, दिल्लीवासी अब केवल राजनीति के आरोप-प्रत्यारोप से नहीं, बल्कि इस समस्या के समाधान की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय, अगर मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढने में जुटें, तो इससे दिल्लीवासियों को राहत मिल सकती है। फिलहाल, दिल्ली की जनता की नजरें इस समस्या के समाधान पर लगी हुई हैं।

