Home » India vs Australia 3rd T20: आस्ट्रेलिया ने तीसरे टी 20 मैच में भारत को पांच विकेट से हराया, अंतिम ओवर 21 रन नहीं बचा सका इंडिया

India vs Australia 3rd T20: आस्ट्रेलिया ने तीसरे टी 20 मैच में भारत को पांच विकेट से हराया, अंतिम ओवर 21 रन नहीं बचा सका इंडिया

by Rakesh Pandey
आस्ट्रेलिया ने तीसरे टी 20 मैच में भारत को पांच विकेट से हराया
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुवाहाटी: ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 में भारत को एक रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद में 123 रन की शतकीय पारी खेली थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी पांच ओवर में 78 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम ने 80 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत में उसके अनुभवी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की मुख्य भूमिका रही जिन्होंने शतक लगाकर हार के मुहाने पर खड़ी कंगारू टीम को जीत दिला दी। मैक्सवेल में 48 गेदों पर 104 रन बनाए।

सूर्य कुमार यादव ने छोड़ा कैच:
तीसरे टी 20 में भारत के हार की मुख्य वजह उसकी खराब फील्डिंग भी थी। 18वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। तब वह सात गेंद में पांच रन बनाकर क्रीज पर थे और इसके बाद 16 गेंद में नाबाद 28 रन की पारी खेल डाली।

विकेट के पीछे ईशान का खराब प्रदर्शन:
ईशान किशन की भी खराब विकेटकीपिंग ने भी भारत को मैच हराया। 19वें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। इसकी चौथी गेंद पर ईशान किशन ने मैथ्यू वेड को स्टंपिंग करने की अपील की। तीसरे अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो ईशान ने विकेट के बगल में ग्लव्स लाकर बॉल कलेक्ट किया था। वेड तो आउट नहीं हुए, लेकिन वह लीगल डिलिवरी नो बॉल में तब्दील हो गई और ऑस्ट्रेलिया को फ्री-हिट मिला। वेड ने फ्री हिट पर छक्का लगाया। वहीं, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले पर तो नहीं लगी लेकिन ईशान के ग्लव्स से लगकर चौके के लिए जरूर चली गई। इन रनों ने भारत की हार में मुख्य भूमिका अदा की।

 आस्ट्रेलिया ने तीसरे टी 20 मैच में भारत को पांच विकेट से हराया/आखिरी ओवर 21 रन नहीं बचा पाया भारत:

अगर आखिरी ओवर की बात करें तो इसमें आस्ट्रेलिया को कुल 21 रन बनाने थे। कप्लान सूर्य कुमार यादव ने इन रनों को बचाने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को गेंदबाजी सौंपी। वेड ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया। फिर दूसरी गेंद पर एक रन आया। इसके बाद तो मैक्सवेल ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। फिर चौथी गेंद पर चौका लगाया। पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैक्सवेल ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय में चौथा शतक पूरा किया। खिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को दो रन की दरकार थी और मैक्सवेल ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल 48 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की पारी के हिरो रहे गायकवाड़:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंद में 123 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा तिलक वर्मा 24 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 59 गेंद में 141 रन की नाबाद साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी दी। 20वां ओवर मैच में मैक्सवेल का पहला ओवर रहा और इस ओवर में ऋतुराज ने तीन छक्के और एक चौका लगाया। 20वें ओवर में भारत ने 30 रन बटोरे। इसके साथ ही मैक्सवेल आस्ट्रेलिया की ओर से टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।

READ ALSO : क्रिकेट में अभी धौनी का दिखेगा धमाल, इस टीम के होंगे कप्तान, हार्दिक पांड्या की भी हुई वापसी

Related Articles