Home » Jamshedpur KCC Student Achievement : करीम सिटी कॉलेज के आयुष पाठक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने जिला रोटरैक्ट संगठन के प्रकाशन अधिकारी

Jamshedpur KCC Student Achievement : करीम सिटी कॉलेज के आयुष पाठक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने जिला रोटरैक्ट संगठन के प्रकाशन अधिकारी

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : करीम सिटी कॉलेज के लिए आज एक गौरव का क्षण आया जब कॉलेज के रोटरैक्ट क्लब के सचिव आयुष पाठक को जिला रोटरैक्ट संगठन 3250 के जिला प्रकाशन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। आयुष की इस उपलब्धि पर कॉलेज में खुशी की लहर है।

जिला रोटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव ने सौंपी जिम्मेदारी, अब संभालेंगे प्रकाशन कार्य

आयुष पाठक को यह महत्वपूर्ण जिला स्तरीय जिम्मेदारी श्री निकुंज बाजौरिया, जो कि जिला रोटरैक्ट रिप्रेजेंटेटिव (DRR) हैं, के हाथों सौंपी गई। इस नई जिम्मेदारी के साथ, आयुष पाठक अब जिले भर में होने वाले सभी रोटरैक्ट क्लबों की गतिविधियों से संबंधित प्रकाशन कार्यों की देखरेख करेंगे।

इस कार्य में सहयोग के लिए उनके साथ एक टीम भी होगी, जिसके सदस्य उन्हें विभिन्न कार्यों में मदद करेंगे। रोटरैक्टर आयुष पाठक करीम सिटी कॉलेज में वाणिज्य स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। उन्होंने अपनी रोटारैक्ट यात्रा के दौरान हमेशा ही अनुकरणीय नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है।

अनुकरणीय नेतृत्व क्षमता के धनी

अपनी रोटारैक्ट यात्रा में आयुष ने एक सामान्य सदस्य (RIY 2022-23) के रूप में शुरुआत की थी। इसके बाद, उन्होंने व्यावसायिक सेवा निदेशक (RIY 2023-24) और क्लब सचिव (RIY 2024-25) के पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया। उन्होंने जिला स्तर पर जनसंपर्क सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में RIY 2025-26 के लिए निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में, उनकी यह नई भूमिका उन्हें जनसंपर्क का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर रोटारैक्ट की गतिविधियों को और आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

प्राचार्य और क्लब मॉडरेटर ने दी बधाई, आयुष ने जताया आभार

इस बड़ी कामयाबी पर आयुष पाठक ने आभार व्यक्त करते हुए करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रेयाज, क्लब मॉडरेटर डॉ. उधम सिंह और कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों व गैर-शिक्षण कर्मचारियों के अटूट समर्थन को स्वीकार किया, जिन्होंने उनके विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने कॉलेज के रोटरैक्ट क्लब के समन्वयक डॉ. उधम सिंह को बधाई दी और उन्हें साथ लेकर आयुष पाठक को सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि यह सफलता आयुष के अंदर विराजमान समर्पण और प्रभावशाली नेतृत्व को विकसित करने के लिए क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Read Also: जेपीएससी को हाई कोर्ट से करारा झटका, असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति मामले में अपील खारिज, देना होगा एक लाख जुर्माना

Related Articles