Home » B.ED Enterance Exam: गोरखपुर में कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई परीक्षा, कठिन प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को किया परेशान

B.ED Enterance Exam: गोरखपुर में कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई परीक्षा, कठिन प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को किया परेशान

गोरखपुर मण्डल प्रभारी प्रो. अचला पांडेय और नोडल समन्वयक प्रो. मनोज तिवारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन हुआ।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 (UP B.Ed Entrance Exam 2025) गोरखपुर विश्वविद्यालय के 57 परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और वेबकास्टिंग निगरानी के बीच परीक्षा में दो पालियों में कुल 46,629 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 5,451 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। गर्मी और कठिन प्रश्नपत्र अभ्यर्थियों के लिए चुनौती साबित हुए।

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

गौरतलब है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) को नोडल केंद्र बनाकर उत्तर प्रदेश संयुक्त बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 रविवार को दो पालियों में शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से आयोजित किया गया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में प्रदेश भर के हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

अभ्यर्थियों के आंकड़े

प्रथम पाली में उपस्थित: 23,314
प्रथम पाली में अनुपस्थित: 2,726
द्वितीय पाली में उपस्थित: 23,315
द्वितीय पाली में अनुपस्थित: 2,725
कुल उपस्थित: 46,629
कुल अनुपस्थित: 5,451

वेबकास्टिंग से की गई निगरानी

गोरखपुर मण्डल प्रभारी प्रो. अचला पांडेय और नोडल समन्वयक प्रो. मनोज तिवारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन हुआ। सभी परीक्षा कक्षों में वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की गई, जिससे नकल की कोई गुंजाइश नहीं रही।

उच्च शिक्षाधिकारी डॉ. अश्विनी कुमार मिश्र, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की सतर्क निगरानी से परीक्षा संचालन और अनुशासन सुनिश्चित हुआ।
एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह और एसडीएम (न्यायिक) राजू कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट्स ने सक्रिय रूप से परीक्षा सामग्री की निगरानी और समय से वितरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया। उनका दिनभर का सक्रिय भ्रमण परीक्षा संचालन की पारदर्शिता का प्रमाण रहा।

आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा गया एक अभ्यर्थी

कड़े निरीक्षण के बावजूद एक परीक्षार्थी आपत्तिजनक सामग्री के साथ पकड़ा गया, जिसके खिलाफ तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई।

Read Also: Jharkhand Intermediate Teachers Adjustment Demand : राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षकों की बिगड़ती स्थिति पर शिक्षा मंत्री से मिला महासंघ, समायोजन की मांग

Related Articles