Home » Baba Baidyanath Dham : बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दूसरी सोमवारी से पहले कांवरियों की रिकॉर्ड भीड़

Baba Baidyanath Dham : बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, दूसरी सोमवारी से पहले कांवरियों की रिकॉर्ड भीड़

by Rakesh Pandey
Baba Baidyanath Dham
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now
देवघर : श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार को सुबह चार बजे पट खुलने के बाद से अब तक करीब दो लाख श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। सुल्तानगंज से जल भरकर आने वाले कांवरिए शनिवार रात से ही बाबा मंदिर परिसर में जुटने लगे थे। शनिवार देर शाम तक करीब 1,91,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर जल अर्पित किया। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि दूसरी सोमवारी को यह संख्या और अधिक बढ़ सकती है। 

चार सोमवारी का विशेष महत्व, दूसरी सोमवारी को अर्थ से जुड़ी कामनाएं होती हैं पूर्ण

पंडा समाज के अनुसार, इस वर्ष श्रावणी मेला में चार सोमवारी का संयोग बन रहा है। पंडा संघ के वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि चारों सोमवारी का अलग-अलग धार्मिक महत्व होता है। पहली सोमवारी धर्म, दूसरी अर्थ, तीसरी कर्म और चौथी सोमवारी मोक्ष प्रदान करती है। विशेषकर दूसरी सोमवारी पर विधि-विधान से पूजन और जलाभिषेक करने वाले भक्तों को आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती है और उनके जीवन की धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

Baba Baidyanath Dham : प्रशासन ने दिए निर्देश : भीड़ प्रबंधन में न हो चूक, श्रद्धालुओं से ना करें दुर्व्यवहार

शनिवार को देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक एपी डुंगडुंग ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं से अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया जाए। भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समन्वय और संचार व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। भीड़ बढ़ने की स्थिति में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

Baba Baidyanath Dham : बाबा धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को मिले पूरी सुविधा : उपायुक्त

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के जलाभिषेक करने देना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिले ताकि झारखंड की सकारात्मक छवि देशभर में स्थापित हो सके। सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।

Read Also- Deoghar Jalabhishek : बाबा धाम में कांवरियों की भीड़ में लगातार इज़ाफा, देर रात तक चार लाख 75 हजार 659 श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Related Articles