Ranchi (Jharkhand) : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से करीब दो वर्ष पूर्व फूड सेफ्टी ऑफिसर (SFO) और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन, उसके रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई है। इसे लेकर प्रदेश भाजपा (BJP) अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने चिंता जताई है। साथ ही राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
परीक्षार्थी कर रहे रिजल्ट की मांग
अपने एक्स (X) हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि इन परीक्षाओं को आयोजित हुए लगभग दो साल हो चुके हैं, लेकिन परिणाम अब तक जारी नहीं किए गए हैं। परीक्षार्थी लगातार परिणाम जारी करने की मांग कर रहे हैं, मगर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर नहीं है।
नियुक्ति में धांधली को बढ़ावा देने का आरोप
मरांडी ने आरोप लगाया कि झामुमो कोटे से जेपीएससी में शामिल सदस्यों मे नियुक्ति में धांधली की प्रवृति को बढ़ावा दिया है, जिसके कारण नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितताओं की आशंका बढ़ी है और आयोग की विश्वसनीयता भी प्रभावित हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि युवाओं के भविष्य की सौदेबाजी छोड़कर उक्त दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट शीघ्र जारी कराएं।
Read Also- Chaibasa Triple Collision : जगन्नाथपुर-सेरेंगसिया मार्ग पर 3 बाइक में टक्कर, एक की मौत, तीन घायल

