Home » Babulal Marandi : घोड़थंबा हिंसा के बाद FIR पर बाबूलाल ने सरकार को घेरा, जानें क्या कहा

Babulal Marandi : घोड़थंबा हिंसा के बाद FIR पर बाबूलाल ने सरकार को घेरा, जानें क्या कहा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने राज्य सरकार को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि उनकी आशंका सही साबित हुई। साथ ही कहा कि उन्होंने कल आशंका व्यक्त की थी कि होली के दिन गिरिडीह के घोड़थंबा में हुई हिंसा मामले में प्रशासन उपद्रवियों का बचाव करते हुए मामले को संतुलित दिखाने के लिए पीड़ित हिंदू पक्ष पर कारवाई कर सकती है। अब इस मामले में दर्ज एफआईआर को देखने से ऐसा लगता है जैसे यह कोई शिकायतवाद नहीं, बल्कि हिंदुओं पर हुए हमले का एक पूर्व नियोजित खाका हो।

हिंदुओं ने होली मनाकर किया अपराध

उन्होंने कहा कि एफआइआर में जिस प्रकार से घटना को वर्णित किया गया है, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस-झामुमो के शासन में हिंदुओं ने होली मनाकर कोई अपराध कर दिया है। यदि हिंदू अपना त्योहार मनायेंगे तो उनपर बोतल बम और पत्थर से हमला होगा, फिर उसके बाद घटना का दोषी बताते हुए उनपर ही मुकदमा भी दर्ज होगा।

तुष्टिकरण से प्रभावित है एफआईआर

बाबूलाल ने कहा कि यह एफआइआर पूरी तरह तुष्टिकरण से प्रभावित लगती है। जिसमें हेमंत सरकार की हिंदूविरोधी मानसिकता स्पष्ट नजर आती है। सिर्फ पीड़ित हिंदू पक्ष को कटघरे में खड़ा कर उन्हें ही दोषी ठहराए जाने की सुनियोजित साजिश रची गई है। घटना के असली गुनहगारों को बचाने की पटकथा (एफआइआर) लिखकर सरकार ने उपद्रवियों का मनोबल बढ़ाने और भविष्य में हिंदुओं के ऊपर ऐसे ही हिंसक हमले करने के लिए प्रेरित किया है।

Read Also- अब आधार से लिंक होगा वोटर आईडी कार्ड, मुख्य चुनाव आयुक्त ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

Related Articles