बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से महज 36 घंटे पहले बड़ा सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। जिले के हरदी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव और आसपास के इलाकों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इस खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पूरे इलाके को सुरक्षा कारणों से छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
विस्फोटक मिलने से बढ़ा सुरक्षा अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार, यह विस्फोटक सामग्री अल्फा जीईओ लिमिटेड कंपनी से जुड़ी हो सकती है, जो कथित तौर पर क्षेत्र में तेल की संभावना को लेकर सर्वे और परीक्षण के लिए जगह-जगह विस्फोट कर रही थी। हालांकि, पुलिस को इस गतिविधि की पूर्व अनुमति या सूचना नहीं दी गई थी, जिससे मामला संदिग्ध बन गया है।
24 से अधिक संदिग्ध हिरासत में
जांच के दौरान 24 से अधिक अज्ञात लोगों को हिरासत में लिया गया है। विस्फोटक की संवेदनशीलता को देखते हुए सीतापुर से बम स्क्वायड टीम को बुलाया गया है, जो फिलहाल विस्फोटकों की जांच कर रही है।
विधायक ने जताई नाराजगी, सीएम दौरा रद्द करने की मांग
मौके पर पहुंचे विधायक सुरेश्वर सिंह ने विस्फोटक की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना अनुमति इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री क्षेत्र में कैसे लाई गई। उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने सीएम योगी के दौरे को सुरक्षा कारणों से रद्द करने की भी अपील की है।
विस्फोटक मिलने के बाद ATS, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। पूरे घटनाक्रम को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के रूप में देखा जा रहा है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।