Home » डोप टेस्ट नहीं देने पर पहलवान बजरंग पुनिया सस्पेंड, फाइनल ट्रायल्स में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

डोप टेस्ट नहीं देने पर पहलवान बजरंग पुनिया सस्पेंड, फाइनल ट्रायल्स में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

by The Photon News Desk
Bajrang Punia suspended
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क/Bajrang Punia suspended: नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पहलवान बजरंग पूनिया को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट के लिए अपना सैंपल नहीं दिया था, जिसके बाद NADA ने यह एक्शन लिया है।

Bajrang Punia suspended: NADA का बड़ा एक्शन

बता दें कि 10 मार्च को सोनीपत में इंटरनेशनल टूर्नामेंट के चयन के लिए ट्रायल हुए थे। बजरंग पूनिया इस ट्रायल में हार गए थे। पूनिया को पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में रोहित कुमार से 1-9 से हार मिली थी। इससे पहले वह रविंदर के खिलाफ मुश्किल से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे।

सेमीफाइनल में हारने के बाद पूनिया गुस्से में तुरंत भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केंद्र से चले गए। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अधिकारियों ने पूनिया के डोप नमूने लेने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था, जिसके चलते ये कारवाई हुई है।

बजरंग पुनिया का आरोप

अब इस मामले को लेकर बजरंग पुनिया ने अपने हिस्से का सच सोशल मीडिया के जारिए बयां किया है। पहलवान ने अपने सोशल हैंडल पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक्सपायर डेट सैंपल किट से डोप टेस्ट किए जाने का एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं।

इसके साथ ही लिखा कि “मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए खबर आ रही है उसके लिए मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया, मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की, उसका जवाब दे दीजिए और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए। मेरे वकील विदुष सिंघनिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे।”

फाइनल ट्रायल्स में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

नाडा द्वारा लगाए गए बैन के चलते बजरंग पूनिया पेरिस ओलंपिक के लिए होने वाले सेलेक्शन ट्रायल्स में हिस्सा भी नहीं ले पाएंगे। यह ट्रायल्स इसी महीने के अंत में होने हैं। 65 किलोग्राम की कैटेगिरी में कोई भी भारतीय रेसलर अब तक ओलंपिक का टिकट हासिल नहीं कर सका है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में बजरंग ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।

READ ALSO : RCB vs GT : आरसीबी को मिली चौथी जीत, गुजरात को 4 विकेट से हराया

Related Articles