चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा के बंदगांव में मध्य विद्यालय, हुड़ंगदा में कंप्यूटर और अन्य उपकरणों की चोरी हो गई थी। इस मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया। पुलिस ने अभियुक्त अनमोल रतन पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया और चोरी किए गए कंप्यूटर समेत अन्य उपकरण बरामद कर लिए।
Chaibasa Crime News : सरकार की ओर से मिला था कंप्यूटर
विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने के लिए झारखंड सरकार की ओर से कंप्यूटर दिया गया था। चोरी की सूचना मिलने पर कराईकेला के थाना प्रभारी अंकित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया और चोरी के सामान बरामद कर लिए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अनमोल रतन पूर्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्रधानाध्यापक कृष्ण दयाल बोदरा ने कराईकेला थाना में चोरी की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
Chaibasa Crime News : विद्यालय की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने विद्यालयों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने चोरी का मामला सुलझा लिया और चोरी किए गए सामान बरामद कर लिए।