Home » Barhaj Murder Case : पुरोहित हत्याकांड का खुलासा, चोरी करते पकड़े जाने पर पुरोहित को पेचकस से गोदकर मार डाला

Barhaj Murder Case : पुरोहित हत्याकांड का खुलासा, चोरी करते पकड़े जाने पर पुरोहित को पेचकस से गोदकर मार डाला

Barhaj Murder Case : हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने शव को दूसरे कमरे में लिटा दिया और मौके से फरार हो गए।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवरिया (बरहज) : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत धौला पंडित गांव में हुए पुरोहित रामआशीष पांडेय हत्याकांड (Barhaj Murder Case) का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इस निर्मम हत्या को तीन युवकों ने अंजाम दिया था, जो चोरी के इरादे से घर में घुसे थे। जब पुरोहित ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया, तो पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने पेचकस से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी।

तीनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धौला पंडित निवासी सन्नी, अमित कुमार और भोलू कुमार शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी रविवार सुबह रगड़गंज लवरक्षी रेलवे क्रॉसिंग के पास से की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त पेचकस, मृतक का 860 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, एटीएम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Barhaj Murder Case : हत्या के पीछे चोरी की साजिश

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 13 जुलाई की रात चोरी के इरादे से रामआशीष पांडेय के घर में घुसे थे। बक्सा खोलकर पैसे और कागजात निकाल ही रहे थे कि तभी पुरोहित जाग गए। पकड़े जाने के डर से पास में रखा पेचकस उठाकर रामआशीष के पेट में कई बार वार किया गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव को दूसरे कमरे में रखकर भाग निकले आरोपी

हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने शव को दूसरे कमरे में लिटा दिया और मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी 15 जुलाई को सामने आई थी, जब पुरोहित का शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर दस जगह घाव के निशान पाए गए।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सतरांव-पैना मार्ग स्थित रेलवे अंडरपास के पास पेड़ के बीच छिपाया गया पेचकस भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Barhaj Murder Case : एसपी ने की पुलिस टीम की सराहना

इस केस को सुलझाने में बरहज थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अहम भूमिका निभाई। एसपी विक्रांत वीर ने सफल खुलासे के लिए टीम की सराहना की है।

Read Also: 35 Lakh Cash Recovered : चाईबासा में नक्सलियों के 35 लाख रुपए बरामद, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने में किया जाना था उपयोग

Related Articles