Barhi (Hazaribagh/Jharkhand) : हजारीबाग जिले के बरही थाना अंतर्गत करियातपुर साप्ताहिक बाजार के पास गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में रानीचुआं गांव की निवासी गुड़िया देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पांच वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
महिला को दूर तक घसीट कर ले गया वाहन
जानकारी के अनुसार, गुड़िया देवी अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर बाजार से घर लौट रही थीं। तभी बरकट्ठा से बरही की ओर जा रहे सब्जियों से भरे एक पिकअप वाहन (JH 02 AW 2527) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अविनाश सड़क किनारे जा गिरा, जबकि गुड़िया देवी वाहन में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटती चली गईं। इस हादसे में महिला का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
तीन छोटे बच्चे हुए अनाथ
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और मां-बेटे को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान गुड़िया देवी ने दम तोड़ दिया। उनके पुत्र अविनाश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गुड़िया देवी के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी भी शामिल है। यह दुखद हादसा उनके परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है। बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस दुख की घड़ी में बरसोत पंचायत के मुखिया मोतीलाल चौधरी सहित कई ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।


